पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस का मानना है कि भारत में होने वाला आइसीसी विश्व टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी के पास बड़ा खिताब जीतने का अंतिम मौका है। पाकिस्तान सरकार से राष्ट्रीय टीम के भारत रवाना होने की पीसीबी को मंजूरी मिलने के कुछ समय बाद वकार ने लाहौर में मीडिया से कहा कि शाहिद अपने करिअर के अंतिम पड़ाव पर है और मुझे लगता है कि उसके पास कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने का अंतिम मौका है।
पूर्व टैस्ट कप्तान वकार टीम को भारत जाने की स्वीकृति मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है क्योंकि हम भारत जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम 19 मार्च को भारत से भिड़ने को लेकर बेताब हैं। वकार ने हालांकि स्वीकार किया कि पिछले छह महीने में सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में हमारी फार्म गिरती गई लेकिन मुझे लगता है कि विश्व टी20 हमें मजबूत वापसी का शानदार मंच देगा। वकार को नहीं लगता कि भारत जाने की स्वीकृति मिलने में विलंब का टीम पर असर पड़ेगा।