नौकरी और पढ़ाई के चलते बड़ी संख्या में युवा बड़े शहरों में अकेले रहते हैं। इन युवाओं को घर के स्वादिष्ट और अच्छे खाने की कमी खलती है। ऐसे युवा हमेशा बेहतर खाने की तलाश में लगे रहते हैं। इन युवाओं की समस्या का हल आपका नया व्यवसाय हो सकता है। अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप अपने घर से ही टिफिन सेवा शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करके आप थोड़े से निवेश में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि टिफिन सेवा व्यवसाय की कामयाबी के पीछे लोगों द्वारा खाने की जाने वाली प्रशंसा होती है। टिफिन सेवा की मार्केटिंग सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों के माध्यमों से बहुत आसानी से की जा सकती है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं। वहां काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। इन मंचों पर प्रतिदिन बनने वाले भोजन की विस्तृत जानकारी के साथ खाने की तस्वीर भी साझा की सकती है। जैसे-जैसे आपकी टिफिन सेवा का प्रचार बढ़ेगा, आपके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होने में देर नहीं लगेगी। इससे आपका लाभ भी तेजी से बढ़ेगा।
इस व्यवसाय की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बड़े स्थान की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे अपने घर की रसोई से भी शुरू कर सकते हैं। बल्कि यह करना ज्यादा उचित रहेगा। इससे आपका शुरुआती निवेश बेहद का हो जाएगा। जैसे-जैसे व्यवसाय बढ़े, आप इसे बड़ी जगह पर हस्तांतरित कर सकते हैं। जैसा की पहने बताया गया है कि शुरुआती तौर पर 8स000 से 10,000 रुपए में टिफिन सेवा व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही इस व्यवसाय की लागत आपके ऊपर निर्भर करती है, आप कितने रुपए में इसे शुरू करना चाहते हैं।
अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने एक से दो लाख तक रुपए आसानी से कमा सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी टिफिन सेवा की अच्छी खासी मांग देखी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने इस व्यवसाय को शुरू किया है और अच्छा लाभ कमा रहे हैं।
प्रस्तुति : सुशील राघव