इन दिनों भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की फोर्म में चल रहे क्रिकेटर विराट कोहली तो दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की दो ऐसीं शख्ति़यत हैं जिनका नाम अक्सर लोगों की जुबान पर अदब से लिया जाता है। लिहाजा वहीं ये दोनों ही शख्स भी कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करना नहीं चूकते। अच्छी परफोर्मेंस के बाद जहां पीएम मोदी विराट की सराहना करते हैं तो वहीं कोहली भी पीएम की तारीफ करते हैं।
बता दें कि मोदी द्वारा अपनी सरकार बनाने और कार्यभार ग्रहण करने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी थी। वहीं, कोहली की शानदार पारी पर पीएम ने ट्वीट कर टेस्ट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशंसा की है।
हालांकि, व्यक्तिगत रूप से दोनों के बीच मुलाकात का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन एक मौके पर ‘सीएनएन’ की मल्लिका कपूर ने एक साक्षात्कार में विराट कोहली से पीएम मोदी के व्यक्तित्व को एक शब्द में बताने के लिए कहा तो इस बल्लेबाज का एक शब्द में ही आसानी से जवाब था ‘आत्मविश्वास’।
विराट ने कहा कि वह जब पीएम मोदी के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में पहला शब्द ‘आत्मविश्वास’ आता है। विराट अक्सर कहते हैं कि उन्हें अपने क्रिकेट की योग्यता पर काफी विश्वास है और यह विश्वास उनकी पारी को मजबूती देने में काफी मदद करता है। इससे साफ तौर पर मालूम होता है कि कहीं न कहीं पीएम मोदी के आत्मविश्वास में भरोसा कर ही क्रिकेट में कोहली अब इतिहास रच रहे हैं। गौरतलब है की आसीसी विराट की शानदाारी पारी के बाद उन्होंने अपने फैंस को भी सोशल मीडिया पर यही आत्मविश्वास का संदेश लिखा था।