गुटबाजी की अटकलबाजियों के कारण पाकिस्तान को झटका लगा है लेकिन सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक ने इन्हें आधारहीन करार देते हुए कहा कि 2009 में विश्व टी20 में छह खिलाड़ी आपस में बात नहीं कर रहे थे लेकिन तब भी टीम चैंपियन बनी थी। मलिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (25 मार्च) होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘गुटबाजी की इन अटकलबाजियों के कारण हम एक टीम गठित नहीं कर पाये। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। जब टीम हारती है तो कई लोगों पर दबाव बना दिया जाता है और टीम में बदलाव कर दिये जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से ये सभी अटकलबाजियां आधारहीन है। इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि 2009 में विश्व टी20 में हमारे छह खिलाड़ी आपस में बात नहीं कर रहे थे लेकिन तब भी हमने जीत दर्ज की।’’ पाकिस्तान को अब तक तीन में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
मलिक से पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘यह एक या दो मैचों की बात नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिसका पिछले डेढ़ साल से अनुसरण किया जा रहा है। यदि आप विश्व टी20 में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर गौर करो और फिर उसकी तुलना अन्य टीमों के प्रदर्शन से करो तो आप देखोगे कि हमारे सभी मैच करीबी रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हार की जिम्मेदारी हमारी है और सभी खिलाड़ी यह जानते हैं। कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत है।’’