पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी आईसीसी विश्व टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं क्योंकि उन पर परिवार के सदस्यों और मित्रों का ‘काफी दबाव’ है।

अपने 36वें जन्मदिन के करीब पहुंचे अफरीदी बांग्लादेश में पांच देशों के एशिया कप टी20 में पाकिस्तान की टीम की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की थी कि वह भारत में होने वाले विश्व टी20 के बाद संन्यास ले लेंगे।

विश्व टी20 भारत में आठ मार्च को शुरू होगा जबकि तीन अप्रैल तक चलेगा। वर्ष 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अफरीदी ने पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने अफरीदी के हवाले से कहा, ‘‘फिलहाल मेरे उपर परिवार का काफी दबाव है, मित्रों और परिवार के बड़े लोगों का काफी दबाव है जो कह रहे हैं कि मेरे ट्वेंटी20 से संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है। काफी दबाव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ विश्व कप पर है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती है।’’ पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

अफरीदी 90 मैचों में 91 विकेट के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। अफरीदी ने कहा कि सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का उनका फैसला एशिया कप और विश्व टी20 में प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।