भारत को आईसीसी विश्व टी20 में बांग्लादेश पर एक रन से जीत दिलाने के तुरंत बाद थोड़ा हताश दिख रहे महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (23 मार्च) को तब एक पत्रकार पर बरस पड़े जब उनसे पूछा गया कि इस संघर्षपूर्ण जीत से क्या वह खुश हैं। धोनी मुस्कराते हुए संवाददाता सम्मेलन में आये लेकिन पहले सवाल पर ही उखड़ पड़े। भारतीय कप्तान से पूछा गया कि भारत को सेमीफाइनल की अपनी संभावनाएं जीवंत रखने के लिये बड़े अंतर से जीतने की जरूरत थी और इसलिए क्या वह इस परिणाम से संतुष्ट हैं।
धोनी ने इस पर कहा, ‘‘मुझे पता है कि आपको भारत की आज की जीत पर खुशी नहीं हुई।’’ पत्रकार ने जब स्पष्ट करना चाहा तो धोनी ने बीच में ही उन्हें टोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बात सुनो। आपकी आवाज, आपकी टोन और आपके सवाल से साफ है कि आप भारत की जीत से खुश नहीं हैं। जहां तक क्रिकेट के मैच की बात है तो इसमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको टॉस गंवाने के बाद विश्लेषण करना होता है कि क्या कारण थे कि हम इस विकेट पर इतने रन नहीं बना पाये। यदि आप बाहर बैठकर इसका विश्लेषण नहीं कर रहे हो तो फिर आपको सवाल नहीं करना चाहिए।’’ इसके बाद प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में लंबी चुप्पी छा गयी और फिर अगले सवाल के लिये माइक दूसरे पत्रकार को सौंप दिया गया। भारत ने बेहद मुश्किल परिस्थितियों में एक रन से जीत दर्ज करके विश्व टी20 सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।