आईपीएल के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने 14.1 ओवर में 9 विकेट रहते हसिल कर लिया। गौतम गंभीर 38 रन और मनीष पांडे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि कोलकाता का एकमात्र विकेट रॉबिन उथप्पा के रूप में गिरा। उथप्पा ने 3 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।
आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से एक भी बल्लेबाज अपना जौहर नहीं दिखा सका। क्विंटन डीकॉक 17, संजू सैमसन 15, पवन नेगी 11 और क्रिस मौरिस ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और ब्रैड हॉज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि जॉन हेस्टिंग्स और पीयूष चावला ने दिल्ली के दो-दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ईडन गार्डंस पर टॉस जीता और दिल्ली डेयर डेविल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
IPL 2016 Live Cricket Score KKR vs DD
कोलकाता बल्लेबाजी:
10वां ओवर:
गौतम गंभीर 24 और मनीष पांडे 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
10 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता 1 विकेट खोकर 69 रन
अमित मिश्रा कर रहे हैं गेंदबाजी
छठा ओवर:
गौतम गंभीर 15 और रॉबिन उथप्पा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं
छठे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन
क्रिस मौरिस कर रहे हैं गेंदबाजी
5वां ओवर:
गौतम गंभीर 14 और रॉबिन उथप्पा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं
पांच ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन
जहीर खान कर रहे हैं गेंदबाजी
चौथा ओवर:
गौतम गंभीर 13 और रॉबिन उथप्पा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
चौथे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन
5वीं-छठी गेंद पर उथप्पा के बल्ले से निकला चौका
क्रिस मौरिस कर रहे हैं चौथा ओवर
तीसरा ओवर:
गौतम गंभीर 12 और रॉबिन उथप्पा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं
तीसरे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन
5वीं-छठी गेंद पर उथप्पा के बल्ले से निकला चौका
नाथन कुल्टर नीले कर रहे हैं तीसरा ओवर
दूसरा ओवर:
गौतम गंभीर 11 और रॉबिन उथप्पा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
दूसरे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन
आखिरी गेंद पर उथप्पा के बल्ले से स्वीपर चौका के साथ ओवर खत्म
बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर चौका, गंभीर के बल्ले से
तीसरी गेंद को गंभीर ने उसी दिशा में दो रन के लिए खेला
दूसरी गेंद पर गंभीर के बल्ले से डीप स्क्वॉयर लेग पर चौका
पहली ही गेंद पर वाइड (अतिरिक्त रन)
जहीर खान कर रहे हैं दूसरा ओवर
पहला ओवर:
गौतम गंभीर 00 और रॉबिन उथप्पा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं
पहले ओवर की समाप्ति पर कोलकाता बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन
आखिरी गेंद पर उथप्पा के बल्ले से डीप स्क्वॉयर लेग पर चौका
नाथन कुल्टर नीले कर रहे हैं पहला ओवर
दिल्ली बल्लेबाजी:
18वां ओवर
दिल्ली 17.4 गेंद में 98 पर ऑलआउट
नाथन कुल्टर नीले 7 रन बनाकर नाबाद रहे
जहीर खान ने 9 गेंद में 4 रनों की पारी खेली
चौथी गेंद पर जहीर आउट हुए
तीसरी गेंद पर जहीर के बल्ले से चौका
हेस्टिंग्स कर रहे हैं गेंदबाजी
17वां ओवर
जहीर खान 00 और कुल्टर नीले 06 रन बनाकर खेल रहे हैं
17 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 93 रन
दूसरे गेंद पर कुल्टर नीले ने लॉन्ग ऑफ की ओर लिया एक रन
पीयूष चावला कर रहे हैं गेंदबाजी
16वां ओवर
जहीर खान 00 और कुल्टर नीले 05 रन बनाकर खेल रहे हैं
16 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 92 रन
जहीर खान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
अमित मिश्रा 9 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए
चौथी गेंद पर अमित मिश्रा को गंभीर के हाथों कैच आउट करवाया
ब्रैड हॉज कर रहे हैं गेंदबाजी
15वां ओवर
अमित मिश्रा 03 और कुल्टर नीले 05 रन बनाकर खेल रहे हैं
15 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 92 रन
दूसरे-चौथे और पांचवीं गेंद पर 1 रन
पीयूष चावला कर रहे हैं गेंदबाजी
14वां ओवर
अमित मिश्रा 01 और कुल्टर नीले 04 रन बनाकर खेल रहे हैं
14 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 89 रन
5वीं गेंद पर कुल्टर नीले ने लगाया चौका
अमित मिश्रा बल्लेबाजी के लिए उतरे
सैमसन 13 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए
पहली ही गेंद पर सैमसन को विकेट के पीछे उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया
ब्रैड हॉज कर रहे हैं गेंदबाजी
13वां ओवर
संजु सैमसन 15 और कुल्टर नीले 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
13 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 84 रन
कुल्टर नीले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
चौथी गेंद पर क्रिस मौरिस (9 गेंद में 11 रन) पवेलियन लौटे,
पहली ही गेंद पर क्रिस मौरिस ने थर्ड मैन की तरफ से जड़ा चौका
पीयूष चावला कर रहे हैं गेंदबाजी
12वां ओवर
संजु सैमसन 15 और क्रिस मौरिस 07 रन बनाकर खेल रहे हैं
12 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 80 रन
पहली ही गेंद पर क्रिस मौरिस ने थर्ड मैन की तरफ से जड़ा चौका
ब्रैड हॉज कर रहे हैं गेंदबाजी
11वां ओवर
संजु सैमसन 14 और क्रिस मौरिस 01 रन बनाकर खेल रहे हैं
11 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 68 रन
क्रिस मौरिस बल्लेबाजी के लिए उतरे, आते ही एक रन से खोला खाता
5वीं गेंद पर दिल्ली का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रेथवेट पगबाधा करार दिए गए
दूसरी गेंद पर ब्रेथवेट ने लगाया छक्का
पीयूष चावला कर रहे हैं गेंदबाजी
दसवां ओवर
संजु सैमसन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं
दस ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन
पवन नेगी ने 19 गेंद में 11 रनों की पारी खेली
आखिरी गेंद पर कोलकाता को दिलाई 5वीं सफलता, पवन नेगी को विकेटकीपर उथप्पा ने किया स्टम्प आउट
ब्रैड हॉज कर रहे हैं गेंदबाजी
9वां ओवर
संजु सैमसन 12 और पवन नेगी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं
नौ ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 53 रन
उमेश यादव कर रहे हैं अपना तीसरा ओवर
8वां ओवर
संजु सैमसन 11 और पवन नेगी 07 रन बनाकर खेल रहे हैं
आठ ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन
चौथी गेंद पर नेगी के बल्ले से लॉन्ग ऑफ के ऊपर से निकला शानदार छक्का
कोलिन मुनरो कर रहे हैं गेंदबाजी
7वां ओवर
संजु सैमसन 10 और पवन नेगी 01 रन बनाकर खेल रहे हैं
सात ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 42 रन
आखिरी गेंद पर सैमसन के बल्ले से थर्ड मैन पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
चौथी गेंद पर नेगी के बल्ले से थर्ड मैन पर एक रन
दूसरी गेंद पर सैमसन के बल्ले से मिड विकेट पर एक रन
पहली ही गेंद पर सैमसन ने जड़ा चौका
उमेश यादव कर रहे हैं गेंदबाजी
छठा ओवर:
संजु सैमसन 4 और पवन नेगी 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
छह ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 35 रन
पवन नेगी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
करुण नायर 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए
तीसरी गेंद पर नायर को आउट कर कोलकाता को दिलाई चौथी सफलता
हेस्टिंग्स कर रहे हैं अपना दूसरा ओवर
5वां ओवर:
संजु सैमसन 4 और करुण नायर 03 रन बनाकर खेल रहे हैं
पांच ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन
आते ही चौके के साथ खोला अपना खाता
संजु सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे
मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों में 9 रन बनाए
5वीं गेंद पर कोलकाता को तीसरी सफलता, मयंक अग्रवाल पवेलियन लौटे
दूसरी गेंद पर करुण नायर के बल्ले से डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर 2 रन
दूसरी गेंद वाइड (अतिरिक्त रन)
पहली गेंद पर मयंक ने मिड ऑन पर लिया एक रन
आंद्रे रसेल कर रहे हैं अपना तीसरा ओवर
चौथा ओवर:
मयंक अग्रवाल 8 और करुण नायर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
चार ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 26 रन
चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकला 1 रन
जॉन हेस्टिंग्स कर रहे हैं गेंदबाजी
तीसरा ओवर:
मयंक अग्रवाल 7 और करुण नायर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
तीसरे ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन
आखिरी गेंद पर श्रेयस पगबाधा करार दिए गए, रसेल को मिली दूसरी सफलता
श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
डीकॉक 10 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे
दूसरी गेंद पर दिल्ली को पहला झटका, डीकॉक ने यूसुफ पठान कैच थमाया
आंद्रे रसेल कर रहे हैं गेंदबाजी
दूसरा ओवर:
क्विंटन डीकॉक 17 और मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं
दूसरे ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 23 रन
पांचवीं गेंद पर छक्के से डीकॉक का निजी स्कोर पहुंचा 17 पर
चौथी गेंद पर डीकॉक के बल्ले से निकला चौका
उमेश यादव कर रहे हैं गेंदबाजी
पहला ओवर:
क्विंटन डीकॉक 7 और मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं
पहले ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 13 रन
पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौके से खोला दिल्ली का स्कोर
आंद्रे रसेल कर रहे हैं गेंदबाजी
क्विंटन डीकॉक और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए उतरे