पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत 2 रन से हराकर सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के लिए 171 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से एल्टॉन चिगुम्बरा ने आतिशी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 26 गेंद में 54 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की।

आखिरी ओवर का रोमांच:

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी। पहली गेंद पर एक रन लेकर धोनी ने स्ट्राइक अक्षर पटेल को दे दी। दूसरी गेंद पर माडजिवा ने पटेल को कैट आउट करवाकर जिम्बाब्वे को छठी सफलता दिलाई। अब भारत को जीत के लिए 4 गेंद में 6 रनों की दरकार थी। तीसरी गेंद पर धोनी ने फिर एक रन लेकर स्ट्राइक मैदान पर आए नए बल्लेबाज रिषी धवन के हाथों में दी। चौथी गेंद पर धवन कोई भी रन नहीं बना सके। अगली गेंद पर भारत को (वाइड से) एक अतिरिक्त रन मिला। इसके बाद 5वीं गेंद पर धवन ने एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक पर ला खड़ा किया। आखिरी गेंद पर सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन धोनी केवल एक रन ही बना सके।

इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अंतिम ग्यारह में पांच नए चेहरों को टीम इंडिया में जगह दी गई है। भारतीय टी-20 टीम में जिन पांच चेहरों को नीला कैप दिया है उनमें मनदीप सिंह, केएल राहुल, यजुवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, रिषी धवन के नाम शामिल हैं।

Live Cricket Score India vs Zimbabwe T20

भारत बल्लेबाजी

रिषी धवन 01 और एमएस धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे

20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन

रिषी धवन 00 और एमएस धोनी 17 रन बनाकर खेल रहे हैं

19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन

अक्षर पटेल 9 गेंद में 18 रन बनाकर आउट, मसाकाड्जा ने लिया विकेट

अक्षर पटेल 18 और एमएस धोनी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं

19 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन

अक्षर पटेल 06 और एमएस धोनी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं

18 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन

भारत का 5वां विकेट गिरा, मनीष पांडे 48 पर लौटे पवेलियन

मनीष पांडे 48 और एमएस धोनी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं

17 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन

मनीष पांडे 44 और एमएस धोनी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं

16 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन

मनीष पांडे 38 और एमएस धोनी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं

15 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन

केदार जाधव 19 के निजी स्कोर पर मुजरबानी की गेंद पर बोल्ड हुए

मनीष पांडे 13 और केदार जाधव 13 रन बनाकर खेल रहे हैं

11 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन

मनदीप सिंह 31 के स्कोर पर आउट हुए, उन्हें चिबाबा ने मुतोमबोड्जी के हाथ कैच आउट करवाया

मनीष पांडे 1 और मनदीप सिंह 25 रन बनाकर खेल रहे हैं

7 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन

अंबाती रायुडू 19 के निजी स्कोर पर आउट, चिबाबा ने हासिल किया विकेट

छठे ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को दूसरा झटका

अंबाती रायुडू 10 और मनदीप सिंह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं

3 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन

केएल राहुल को किरिपानो ने शून्य के स्कोर पर भेजा पवेलियन

पहले ओवर की पहली ही गेंद पर भारत का पहला विकेट गिरा

जिम्बाब्वे बल्लेबाजी

चिगमबुरा 54 और मादजिवा 2 रन बनाकर नाबाद रहे

20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन

चिगमबुरा 24 और मादजिवा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं

18 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन

सिकंदर रजा 20 के निजी स्कोर पर रन आउट

14वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को चौथी कामयाबी

सिकंदर रजा 20 और मुतोमबोद्जी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं

13 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन

यजुवेंद्र चहल ने मैल्कॉम वॉलर (21 गेंद में 30 रन) आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई

मैल्कॉम वॉलर 05 और सिकंदर रजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं

8 ओवर में 2 विकेट खोकर 57 रन

सिकंदर रजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं

7 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन

चामू चिबाबा 20 के निजी स्कोर पर लौटे पवेलियन, रिषी धवन ने लिया विकेट

7वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता

चामू चिबाबा 13 और सिकंदर रजा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं

6 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन

मुतुमबामी 0 और चिबाबा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं

5 ओवर में 1 विकेट खोकर 33 रन

हैमिल्टन मासकाटजा 25 रव पर लौटे पवेलियन

5वें ओवर की तीसरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

चामू चिबाबा 2 और हैमिल्टन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं

3 ओवर में 20 रन बिना कोई विकेट गंवाए

चामू चिबाबा 2 और हैमिल्टन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं

2 ओवर में 14 रन बिना कोई विकेट गंवाए

चामू चिबाबा 01 और हैमिल्टन 00 रन बनाकर खेल रहे हैं

1 ओवर में 02 रन बिना कोई विकेट गंवाए

भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने की गेंदबाजी की शुरुआत