उन्नाव रेप मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत देने के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। पीड़िता ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई थी। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एसएलपी दायर करने से पहले हाईकोर्ट के आदेशों का अध्ययन किया गया।