Karnataka Election Results 2018: कर्नाटक चुनाव में नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस वापसी की जीतोड़ कोशिश में लगी हुई है। एक्जिट पोल्स से मिले रुझानों से कांग्रेस को यह संकेत मिल चुका है कि वह बहुमत के आंकड़े से पीछे रह सकती है। ऐसे में सत्ता पर दोबारा काबिज होने की रणनीति के तहत वह जेडीएस को रिझाने में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत सोमवार को ही बेंगलुरु पहुंच गए। दरअसल, कांग्रेस इतनी ज्यादा सतर्कता इसलिए भी बरत रही है क्योंकि गोवा और मणिपुर के चुनाव में उसे खासी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। इन दोनों राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद कांग्रेस वहां सरकार बनाने में नाकाम रही थी।

आजाद के अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी इन्चार्ज केसी वेणुगोपाल भी बेंगलुरु में थे। सूत्रों ने कहा कि आजाद ने रविवार रात एक सीनियर जेडीएस नेता से दिल्ली में मुलाकात की। इसके बाद वह कर्नाटक के लिए रवाना हो गए। इस कवायद का मकसद जेडीएस प्रमुख और पूर्व एचडी देवगौड़ा और उनके बेटे कुमारास्वामी को बेहतर ढंग से समझना है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीएस नेता के साथ मुलाकात में कुछ खास नहीं हुआ क्योंकि बिना आंकड़ों के कोई गंभीर चर्चा नहीं हो सकती। जेडीएस इस बात को लेकर आश्वस्त है कि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकती, इसलिए सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी। वहीं, वेणुगोपाल का कहना है कि कांग्रेस के 113 से 120 सीटें जीतने का अंदाजा है।

कांग्रेस भले ही जीत को लेकर खुद को आश्वस्त दिखा रही हो, लेकिन एग्जिट पोल्स के नतीजों ने थोड़ी अनिश्चतता तो ला ही दी है। शनिवार को मतदान के बाद, कम से कम छह एग्जिट पोल्स में भविष्यवाणी की गई कि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। वहीं, दो में कांग्रेस के बहुमत आने की बात कही गई है। सात एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु सरकार की आशंका जताई गई है। इनमें कहा गया है कि जेडीएस को 20 से 40 के बीच सीटें मिलेंगी और वो राज्य में किंगमेकर की भूमिका में होगी। जेडीएस और कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में वो साथ काम करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आजाद की बेंगलुरु में उपस्थिति राजनीतिक तौर पर बेहद अहम है। कांग्रेस चाहती थी कि पूर्व पीएम देवगौड़ा से बातचीत करने के लिए कोई अनुभवी और बड़े कद का नाम उनकी ओर से पहल करे।