लगातार दो हार झेल चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर शुक्रवार (22 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में जब आमने सामने होंगी तो उनका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा। प्रभावी शुरुआत के बाद दोनों टीमें पिछले दो मैच हार चुकी हैं और शुक्रवार को जीत के साथ अपने अभियान को ढर्रे पर लाना चाहेंगी। एक जीत और दो हार के बाद दोनों टीमों के दो दो अंक है लेकिन पुणे टीम बेहतर रनरेट के आधार पर पांचवें स्थान पर है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे टीम ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन उसके बाद गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। सितारों से सजी आरसीबी ने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को हराया लेकिन फिर दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस से हार गई। पुणे के कप्तान धोनी के लिये सबसे बड़ी चुनौती टीम संयोजन दुरुस्त करने की है।
पुणे के पास अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ और धोनी जैसे सितारे हैं लेकिन फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका है। पिछले मैच में मिशेल मार्श की जगह तिसारा परेरा को उतारा गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बल्लेबाजी से ज्यादा धोनी अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान हैं। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं । पिछले मैच में आर पी सिंह की जगह इरफान पठान को उतारने का कोई फायदा नहीं हुआ। ऑफ स्पिनर आर अश्विन पिछले कुछ महीने से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन मुरूगन अश्विन ने अपने पहले ही सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। अनुभवी रणजी क्रिकेटर रजत भाटिया का प्रदर्शन उम्दा रहा है।
पुणे की तरह आरसीबी की ताकत भी उसकी बल्लेबाजी है। क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन और मुंबई के युवा सरफराज खा किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। आरसीबी को दूसरे मैच में भी गेल की कमी खलेगी जो अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद स्वदेश लौट गए हैं । आरसीबी की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है जिसमें शेन वाटसन को छोड़कर कोई नहीं चल पा रहा है। एडम मिल्ने और डेविड वीसे की जगह शुक्रवार को वरुण आरोन और केन रिचर्डसन को उतारा गया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। स्पिन में युजवेंद्र चहल, परवेज रसूल और इकबाल अब्दुल्ला उतने अनुभवी नहीं हैं।
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एम एस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरूगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंड्सकाम्ब, एडम जाम्पा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, स्टुअर्ट बिन्नी, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीसंत अराविंद, केदार जाधव, विक्रमजीत मलिक, केन रिचर्डसन, वरूण आरोन, मनदीप सिंह, अबु नेचिम, एडम मिल्ने, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, ट्रेविस हेड, डेविड वीसे, सचिन बेबी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, विकास टोकस, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, अक्षर कर्णेवार ।