विराट कोहली ने वर्ल्‍ड टी20 में भारत के ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कोहली ने इशारा किया कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच के दौरान उकसाने की कोशिश की तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी। हालांकि उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि बिना उकसावे के भी वे अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उकसावे के बगैर भी मैं परफॉर्म कर सकता हूं। मैं हालात के हिसाब से फैसला लेता हूं। फिल्ड पर डिबेट से मेरे पर असर नहीं पड़ता।’

कोहली ने कहा,’यदि मेरी किसी के साथ बहस हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा ध्‍यान खेल से हट जाएगा। इससे मुझे ज्‍यादा प्रेरणा मिलती है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि बिना बहस में पड़े मैं अपनी टीम के लिए मैच नहीं जीता सकता। बेहतर है कि बिना इस तरह की परिस्थिति के अपनी पारी खेली जाए। यदि इस तरह की परिस्थिति आती है तो आपको आग से खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

Read Also: कैप्‍टन कूल पर बरसे युवराज के पिता, बोले- धौनी कमबैक करते तो 1 रन ना बना पाते

वहीं कोहली के बयान के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पिछले साल खेले गए वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल का राग अलापा। जॉनसन ने ट्वीट कर कहा,’ अच्‍छा लगा, पिछले साल वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में जबकि इसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत थी तब यह जज्‍बा गायब था।’ बता दें कि पिछले साल वर्ल्‍ड कप से पहले टेस्‍ट सीरिज में विराट कोहली ने कई ऑस्‍ट्रेलियन खिलाडि़यों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया था। इनमें स्‍टीवन स्मिथ और मिचेल जॉनसन भी शामिल थे।

Read Also: ऑस्‍ट्रेलिया से भारत का मुकाबला आज, मैच से ठीक पहले टीम इंडिया ने बदलवाई पिच