कोरोना संक्रमण की सबसे खतरनाक लहर का असर धीमा हुआ है। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 27 फीसद से नीचे आ गई है। बीते 24 घंटे में 20,960 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 311 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस दौरान 19,209 मरीज ठीक होकर वापस अपने घरों को भी लौटे हैं।
लहर का असर भले कम दिखा है, लेकिन दिल्ली में बुधवार को 91,859 सक्रिय मरीज थे और 50,077 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के अंदर 79,491 कोरोना संक्रमण जांच की गई थीं। इस समय अस्पताल में 20,010 कोविड देखभाल केंद्र में 691 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 121 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी अस्पताल में 1,518 कोविड देखभाल केंद्र में 4,834 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 85 बिस्तर खाली हैं।
24 घंटे में दिल्ली के अंदर 62,767 आरटीपीसीआर व 16,724 एंटीजन जांच की गई हैं। अब तक दिल्ली में कुल 1,75,18,752 मरीजों की जांच की जा चुकी हैं। अब तक कुल 18,063 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से 12,53,902 लोगों को संक्रमण हुआ था और 11,43,980 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक की संक्रमण दर 7.16 फीसद और मृत्यु दर 1.44 फीसद रही है।