पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन शहरयार खान ने एक ब्रिटिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद शाहिद आफरीदी टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने कोलकाता में भारत के हाथों मिली हार को देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका बताया। उन्होंने कहा कि आफरीदी के प्रदर्शन से बोर्ड नाखुश है, इसलिए उन्हें कप्तानी से हटाए जाने का फैसला किया गया है।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पीसीबी के अधिकतर सदस्य आफरीदी को कप्तानी से हटाने के पक्ष में हैं। बोर्ड के सदस्यों तो यहां तक मूड बना चुके हैं कि अगर वर्ल्ड कप के बाद आफरीदी संन्यास लेते हैं तो वे उन्हें रोकेंगे नहीं। बोर्ड के कुछ सदस्यों ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है या नहीं। आफरीदी की कप्तानी में अगर टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो भी उनकी कप्तानी जाना तय है। उनके साथ टीम के कोच वकार युनूस पर भी गाज गिराए जाने की खबर है। बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का मन बना लिया है।
Read Also: IND vs PAK: टीम इंडिया ने सिर्फ मैच ही नहीं हराया, पाकिस्तान से और भी बहुत कुछ छीना
सूत्रों का कहना है कि पीसीबी के सदस्य भारत के हाथों मिली हार से तो खफा हैं ही, लेकिन उन्हें शाहिद आफरीदी का वह बयान और ज्यादा नागवार गुजरा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में उन्हें पाकिस्तान से भी ज्यादा प्यार मिलता है। एशिया कप में पाकिस्तान टीम की बुरी हार के बाद पीसीबी ने तो इन्क्वायरी कमेटी गठित की थी, वह तीन दौर की बैठक कर चुकी है। इनमें से एक मीटिंग में कमेटी के सदस्यों ने चीफ सलेक्टर हारुन रशीद, सलेक्टर सलीम जाफर, अजहर खान और कबीर खान से पूछताछ की। इस मीटिंग से छनकर जो खबरें आई हैं, वह भी हैरान करने वाली हैं। कमेटी को पाकिस्तान के सलेक्टर्स ने बताया कि चीफ सलेक्टर्स ने कुछ अहम फैसलों में उन्हें शामिल ही नहीं किया।
भारत से मिली हार के बाद बोले आफरीदी, पिच पढ़ने में हो गई गलती
शाहिद आफरीदी ने कहा है कि वह पिच को समझ नहीं सके। उन्होंने सोमवार को कहा कि हम अगले मैच में जरूर वापसी करेंगे। आफरीदी ने कहा- ”कोलकाता की पिच को हम ठीक तरीके समझ नहीं सके। मैच में 4 फास्ट बॉलर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भी बड़ी गलती थी। ‘पिच स्पिन बॉलर्स को सपोर्ट कर रही थी और हम 4 फास्ट बॉलर्स के साथ खेल रहे थे। ”मुझे अपनी टीम और साथी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि अगले दोनों मैचों में हम जरूर वापसी करेंगे।”
Read Also: India vs Pakistan: हार के बाद पाकिस्तान में फूटे TV, फैंस लगा रहे शाहिद आफरीदी की क्लास