Lionel Messi in Kolkata: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कोई खिलाड़ी अगर किसी आयोजन के तहत लोगों के बीच जाता है, तो उम्मीद की जाती है कि वहां हर स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था होगी। कार्यक्रम का स्वरूप पूरी तरह ठोस और मुकम्मल होगा तथा सुरक्षा-व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मगर कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी जब पहुंचे, तो आयोजकों की अदूरदर्शिता और अव्यवस्था की वजह से वहां व्यापक अराजकता फैल गई।
यह हैरानी की बात इसलिए है कि लियोनेल मेस्सी की लोकप्रियता और उनके प्रशंसकों के बीच उन्हें देखने को लेकर दीवानगी के बारे में तस्वीर पहले ही साफ थी। फिर मेस्सी के कार्यक्रम की रूपरेखा ऐसी क्यों बनाई गई, जिसकी वजह से उन्हें देखने आए लोगों के बीच आक्रोश भड़का। गौरतलब है कि मेस्सी अपने भारत दौरे के क्रम में कोलकाता आए थे और वहां स्टेडियम में वे अपने प्रशंसकों से मिलने गए थे। मगर वहां उनके आसपास कई नेता और अन्य लोग इस तरह मौजूद थे कि वे एक तरह से वहां गुम हो गए और दर्शकों के लिए उन्हें देखना मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘पर्ची राष्ट्रीय अध्यक्ष…’, नितिन नबीन की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी ने कह दी बीजेपी को चुभने वाली बात
इस पर लोगों के भीतर गुस्सा पैदा हुआ और उन्होंने तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। आखिर मेस्सी को वहां से बाहर निकलना पड़ा। सवाल है कि आयोजकों ने इस बात को क्यों भुला दिया कि वहां स्थानीय से लेकर बाहर से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मेस्सी को सिर्फ देखने के लिए अगर पांच हजार से पच्चीस हजार रुपए तक की टिकट खरीदी है, तो वादे के अनुरूप व्यवस्था का ध्यान रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने दो साल की बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के दोषी की दया याचिका खारिज की
निश्चित तौर पर लोगों के धीरज खोकर अराजक होने को उचित नहीं कहा जाएगा, लेकिन यह भी तथ्य है कि आयोजकों की लापरवाही की वजह से स्टेडियम में अराजकता छाई, जिसका अंजाम त्रासद भी हो सकता था। इस घटना के बाद स्वाभाविक ही वहां की कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
अगर आयोजन और वहां पहुंचे लोगों के मकसद को ध्यान में रख कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाती और एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का इंतजाम किया जाता, तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती।
यह भी पढ़ें: ‘रोजगार की तलाश में गए थे कनाडा…’, पंजाब के दो नौजवानों की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- टारगेट बनाकर किया हमला
