योगी सरकार ने लखनऊ की न्यूयॉर्क सिटी पर बुलडोजर चलवाया है। दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘न्यूयॉर्क सिटी’ नाम की एक निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। यह कॉलोनी शहर के बाहरी इलाके काकोरी के मौदा गांव में लगभग 45 बीघे जमीन पर बसने वाली थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलडीए के जोनल अधिकारी (जोन 3) देवांश त्रिवेदी ने कहा कि इस कॉलोनी को एलडीए के लेआउट की परमिशन के ही बनाया जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि मामले में एलडीए ने डेवलपर्स को पहले की चेता दिया था लेकिन उन्होंने बिना परिमिशन लिए दोबारा से निर्माण का काम शुरू कर दिया था। इसलिए एलडीए कोर्ट ने कॉलोनी को गिराने का आदेश दिया था।

निर्माणाधीन कॉलोनी को किया जमींदोज

इसके बाद गुरुवार को असिस्टेंट इंजीनियर वाईपी सिंह के नेतृत्व में एलडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन कॉलोनी को जमींदोज कर दिया। इतना ही नहीं एलडीए ने विराज खंड में एक ओपन रेस्ट्रों को भी सील कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास रेस्ट्रों चलाने का ऑर्डर नहीं था। इसके अलावा आलमबाग, काकोरी और कृष्णानगर में पांच अन्य इलीगल कंस्ट्रक्शन को भी सील कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 में योगी सरकार ने फर्रुखाबाद में गैंगस्टर से बसपा नेता बने अनुपम दुबे के बहुमंजिला होटल को ध्वस्त कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने इस होटल की कीमत 20 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा अगस्त 2023 में नोएडा ऑथॉरिटी ने भू-माफिया और नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डर्स पर नजर रखने के लिए एक एनफोर्समेंट सेल की टीम बनाई। इस टीम का काम उन लोगों पर नकेल कसना है जो तय नियमों के खिलाफ जाकर घर बनाते हैं। यह टीम उन लोगों पर भी नजर रखती है जो नोएडा की सोसायटियों के बाहर जमीन कब्जाकर अवैध निर्माण करते हैं।