Himani Narwal Murder News: हरियाणा में नगर निगम चुनाव के दिन रोहतक-दिल्ली एनएच पर सांपला बस स्टैंड के पास महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने से राजनीतिक घमासान मच गया है। कांग्रेस ने मृतका की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में युवा कांग्रेस की पदाधिकारी हिमानी नरवाल के रूप में की है।

बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद : हुड्डा

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया, “रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह से हत्या और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है।”

यह भी पढ़ें – Himani Narwal Murder: अटैची में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप, हुड्डा ने सैनी सरकार पर उठा दिए सवाल

उन्होंने आगे लिखा,”ये अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है।” बता दें कि मृतका का शव शुक्रवार को सांपला बस स्टैंड के पास एक बड़े नीले सूटकेस में मिला था, जिसके बाद इसकी सूचना सांपला थाने को दी गई। शव के गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। नाक से खून भी आ रहा था।

कौन थी हिमानी नरवाल?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली हिमानी नरवाल कांग्रेस कार्यकर्ता थीं। हिमानी कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मौजूद रही हैं, जिनमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ कार्यक्रम भी शामिल हैं। वो कांग्रेस की रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में हरियाणवी लोक कलाकारों के साथ परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती थीं।

यह भी पढ़ें – Gorakhpur Murder: ट्रिपल मर्डर से थर्राया गोरखपुर, शख्स ने खेत में दौड़ाकर दादा- दादी सहित 3 को कुदाल से काटा, लाशों को सड़क पर रख वहीं बैठा रहा

हिमानी के एक्स अकाउंट पर उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस की वाइस प्रेसिडेंट बताया गया है। पूर्व युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर कहा, “युवा कांग्रेस में मेरे कार्यकाल के दौरान मेरी छोटी बहन हिमानी नरवाल रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष थीं। चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो या कोई संगठनात्मक कार्यक्रम, हिमानी ने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।”

हिमानी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ थीं। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ भी एक्टिव थीं।