Sajid Mir Lashkar-e-Taiba: संयुक्त राष्ट्र में चीन की मनमानी एक बार फिर से सामने आई है। दरअसल, अमेरिका ने लश्कर के मोस्टवांटेड आतंकी और मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड साजिद मीर (Sajid Mir) को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने को लेकर यूएन में एक प्रस्ताव दिया था, जिस पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया। इस प्रस्ताव में भारत का भी अमेरिका को समर्थन प्राप्त था।
तीसरी बार चीन ने की शरारत
यह तीसरी बार है जब चीन ने हाल के महीनों में यूएन में भारत-अमेरिका के साझा प्रस्ताव में रोड़ा अटकाया है। इससे पहले वह लश्कर-ए- तैयबा और जमात-उद-दावा के लीडर अब्दुल रहमान मक्की, जैश-ए मोहम्मद लीडर मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर के मामले में शरारत कर चुका है। अब साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने के मामले में चीन ने दोनों देशों को बड़ा झटका दिया है।
कौन है साजिद मीर?
साजिद मीर के बारे में माना जाता है कि वह 90 के दशक से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के साथ जुड़ा हुआ है और वह भारत सहित अलग-अलग देशों के लिए मोस्टवांटेड है। साजिद मीर, लश्कर के “इंडिया सेटअप” का इंचार्ज है। साजिद मीर मुंबई टेरर अटैक, 2008 के मास्टरमाइंड में से एक है। वह अब तक के सबसे बड़े विदेशी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हमले का हैंडलर था। मुंबई हमले में 175 लोग मारे गए थे और 291 लोग घायल हो गए थे। मीर, नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए लश्कर-ए- तैयबा का प्रोजेक्ट मैनेजर था। बताया जाता है कि वही सैटेलाइट फोन के जरिए हमले में शामिल आतंकियों को ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग निर्देश दे रहा था।
साजिद मीर को मरा हुआ बता चुका है पाकिस्तान
लश्कर के आतंकी साजिद मीर को एफबीआई (FBI) ने ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकी घोषित किया है और 5 मिलियन डॉलर तक का इनाम रखा है। हाल ही में खबर आई थी कि साजिद मीर को कथित तौर पर पाकिस्तान में गिरफ्तार कर 15 साल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक इस बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कभी पाकिस्तान ने साजिद मीर को मुर्दा तक करार दे दिया था।
साजिद मीर के कई नाम और चेहरे
FBI के साथ दुनियाभर की अलग-अलग खुफिया एजेंसी मानती है कि, साजिद मीर ने कई बार अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदले और यहाँ तक कि चेहरा बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया। साजिद मीर को वसी भाई, वसी इब्राहिम, अली भाई, मूसा भाई (Musa Bhai), भाई साजिद मजीद (Sajid Majid), साजिद मीर, इब्राहिम, वासी, खालिद, वाशी, वाशी भाई, भाई अली, मूसा, इब्राहिम शाह जैसे नामों से भी जाना जाता है।