उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लेडी डॉन हसीना पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद करीब 2 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी। फिलहाल जेल में बंद लेडी डॉन हसीना का नाम ड्रग्स की तस्करी में काफी पुराना है। इस कुर्की में उस संपत्ति का नाम भी शामिल है, जिसमें उसकी जयंतीपुर की कोठी शामिल है।
कौन है लेडी डॉन हसीना?
जरायम की दुनिया में हसीना का नाम कुख्यात ड्रग्स तस्करों में गिना जाता है। हसीना का तस्करी नेटवर्क पश्चिमी यूपी में काम करता है। पुलिस के मुताबिक, हसीना के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। हसीना का नाम कई बार मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में चरस तस्करी के मामलों के चलते चर्चा में रह चुका है। 3 महीने पहले ही उसे मादक पदार्थों की तस्करी के तीन साल पुराने मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है।
जेल जाती, जमानत मिलती और फिर शुरू हो जाता काला धंधा
मुरादाबाद में लेडी डॉन के नाम से मशहूर शातिर महिला अपराधी हसीना को पुलिस ने अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था। लेडी डॉन के खिलाफ यूपी में अब तक गंभीर आरोप में 25 मामले दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, लेडी डॉन हसीना अपने काले धंधों के चलते जेल जा चुकी है। हर बार वह जेल जाती लेकिन फिर जमानत लेकर बाहर आती और फिर तस्करी के काम को अंजाम देने लग जाती।
एसएसपी ने दी जानकारी
लेडी डॉन हसीना की करोड़ों की संपत्ति के कुर्की के मामले में एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत मुनादी कराकर दो करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। मुरादाबाद के जयंतीपुर इलाके की रहने वाली हसीना ने पूरे पश्चिमी यूपी में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थी।
फिलहाल जेल में बंद है हसीना
हेमंत कुटियाल ने बताया कि हसीना के खिलाफ अलग-अलग थानों में मादक पदार्थों की तस्करी और जुआ-सट्टेबाजी के आरोपों में 25 मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल वह जेल में बंद है लेकिन अभी उससे जुड़े मामले में जांच चल रही है। प्रशासन अपराध से कमाए गए धन से बनाई गई अवैध संपत्ति को लेकर कड़े कदम उठा रहा है।