झारखंड में मनरेगा के करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड खनन विभाग की सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आ गई हैं। एजेंसी ने पूजा सिंघल के आवास पर कई अन्य स्थानों के अलावा छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी ने रांची में शुक्रवार को तलाशी के दौरान दो परिसरों से कुल 19.31 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट/वित्तीय सलाहकार के परिसर से करीब 17.51 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है, जिसके पूजा सिंघल और उसके परिवार के साथ संबंधों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में एक अन्य स्थान से लगभग 1.8 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा राम बिनोद प्रसाद सिन्हा नाम के एक जूनियर इंजीनियर के खिलाफ 2008 और 2011 के बीच 18.06 करोड़ रुपये के कथित गबन और उसके नाम पर निवेश करने के लिए दर्ज की गई 2017 की प्राथमिकी पर आधारित है।

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं और अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थीं। सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं। सीए सुमन कुमार जिनकी संपत्ति से 17.79 रुपये करोड़ की वसूली की गई है, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

ईडी ने कहा कि सुमन के पूजा सिंघल और उनके परिवार से संबंध हैं। पूजा सिंघल के खिलाफ शिकायत में दावा किया गया है कि आईएएस अधिकारी ने नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ से वन्यजीव मंजूरी लिए बिना अवैध रूप से अपने चुने हुए ठेकेदारों के माध्यम से पचडूमर रेत घाट के संचालन की अनुमति दी।

पूजा सिंघल ने रांची के पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन और एमडी अभिषेक झा से शादी की है। इस शादी से पहले पूजा सिंघल की शादी आईएएस अफसर राहुल पुरवार से हुई थी। ईडी के अधिकारी अभिषेक के रातू रोड स्थित आवास का एक ठिकाना भी रडार पर हैं। पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशकों में शामिल पूजा सिंघल के भाई सिद्धार्थ सिंघल भी मनरेगा फंड के कथित गबन के मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं।