यूपी एसटीएफ को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) उर्फ अनिल नागर को मुठभेड़ में मार गिराया है। दुजाना कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। आते ही उसने व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। तभी से वो STF की रडार पर था।

बता दें कि अनिल दुजाना पर मर्डर सहित कुल 80 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अनिल दुजाना पर एक लाख का ईनाम भी लगाया था। जिसके बाद 06 जनवरी को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जब अनिल दुजाना की गिरफ्तारी हुई थी तो वह कड़कड़डूमा कोर्ट कॉम्पेक्स में किसी की हत्या करने वाला था। चलिए जानते हैं कि अनिल दुजाना की कहानी क्या है?

कहां का रहने वाला है?

पश्चिमी यूपी में दहशत फैलाने वाला अनिल दुजाना, बादलपुर के उसी दुजाना गांव का रहने वाला है…जहां के कुख्यात डकैत सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जान से मारने की धमकी दी थी। 70-80 के दशक में सुंदर डाकू का दिल्ली-एनसीआर में खूब आतंक था। अनिल दुजाना का असली नाम अनिल नागर है।

कब दर्ज हुआ पहला मुकदमा

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद इसने अपराध की दुनिया में अपने पांव पसार लिया। गैंगस्टर अनिल दुजाना का खौफ तब ज्यादा हो गया, जब उसने गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। इसके पलटवार में इसने अपने बड़े भाई जय भगवान को खो दिया। भाई की मौत का बदला लेने के लिए दुजाना गैंग ने सुंदर के गुर्गे राहुल का मर्डर कर दिया।

जेल से ही चलाने लगा साम्राज्य

अनिल दुजाना, तिहरे हत्याकांड में जनवरी 2012 में पकड़ा गया। वह जेल से अपने गैंग को चलाने लगा। रणदीप भाटी और अमित कसाना मदद करते थे। वह जेल से ही मर्डर और रंगदारी की साजिशों को अंजाम देने लगा। अनिल जेल से ही मर्डर और रंगदारी जैसे अपराधों को अंजाम देने लगा।

कोर्ट में की सगाई

बड़ा गैंगस्टर बनने के बाद अनिल दुजाना ने फरवरी 2019 को सूरजपुर कोर्ट में बागपत की पूजा से सगाई और फरवरी 2021 को जमानत पर बाहर आकर शादी की। पुलिस की जांच में सामने आया था कि पूजा के पिता लीलू का बागपत में राजकुमार से चालीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए अनिल दुजाना को खोज निकाला था। अनिल दुजाना पर करीब 80 केस दर्ज हैं, जिनमें से 18 केस हत्या के हैं और लूटपाट, रंगदारी, जमीन कब्ज़ा और आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं। इसके अलावा उस पर गैंगस्टर और रासुका भी लग चुका है।