हरियाणा के डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह (DSP Surender Singh) की मंगलवार (19 जुलाई) को नूंह के पचगांव के पास खनन माफिया ने हत्या कर दी। अवैध खनन की जांच कर रहे तावडू (Taoru) डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी और उनका शव खुले कूड़ेदान में पाया गया था। पुलिस ने बताया है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना उस समय हुई जब सुरेंद्र सिंह कथित अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद तावडू हिल (Taoru Hill) पर छापेमारी करने गए थे। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि डीएसपी (DSP Surender Singh) ने जब कथित तौर पर डंपर चालक को रुकने का इशारा किया तो इस दौरान चालक नहीं रुका और उसने अपने ट्रक के नीचे सिपाही को कुचल दिया।
कौन हैं डीएसपी सुरेंद्र सिंह
डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surender Singh), हरियाणा के हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में रह रहे थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में एएसआई यानी सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) के पद पर भर्ती हुए थे। उन्हें साल 2012 में डीएसपी के पद पर पदोन्नति मिली थी।
डीएसपी सुरेंद्र का परिवार
हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात सुरेंद्र का परिवार बड़ा था। डीएसपी सुरेंद्र (DSP Surender Singh) के आठ भाई हैं और सभी अलग-अलग विभागों के अच्छे पदों पर तैनात हैं। हालांकि, उनके दो भाइयों का निधन हो चुका है। उनके सबसे बड़े भाई की साल 2009 में मौत हो गई थी, जबकि दूसरे नंबर के भाई ओमप्रकाश किसानी करते हैं। सुरेंद्र के अन्य भाईयों में से कोई शिक्षक रहा तो कोई हाई कोर्ट में एएजी (High Court AAG) के पद पर रहा। कोई डेयरी उद्योग संभालता है तो कोई बैंक में मैनेजर (Bank Maneger) है।
DSP सुरेंद्र का बेटा कनाडा में, बेटी बैंक में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र की पत्नी कौशल्या गृहिणी है और उनके एक बेटा और बेटी है। दोनों की शादी हो चुकी है और संपन्न हैं। डीएसपी सुरेंद्र के बेटे का नाम सिद्धार्थ है और वह इस समय मास्टर्स की पढ़ाई के लिए कनाडा (Canada) में है। वहीं बेटी प्रियंका की शादी एक बैंक मैनेजर (Bank Maneger) से हुई है और वह खुद बेंगलुरु के एक बैंक में डिप्टी मैनेजर है।
भाई ने बताया- अक्टूबर में था रिटायरमेंट
डीएसपी सुरेंद्र (DSP Surender Singh) के भाई अशोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मंगलवार सुबह ही अपने भाई सुरेंद्र से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका अक्टूबर में रिटायरमेंट (Retirement) होने वाला है। सुरेंद्र ने भाई से कहा था कि वह जल्द ही गांव वापस आएंगे। भाई के मुताबिक, पुलिस में जाने से पहले वह पशु पालन विभाग (Animal Husbandry Department) में क्लस्टर सुपरवाइजर थे।