अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक वक्त मुंबई में माफियाराज का बादशाह हुआ करता था। दाऊद की डी कंपनी का देश के बड़े कारोबारियों और मायानगरी के बड़े अभिनेताओं में खौफ था। इसके पीछे का कारण डी कंपनी के द्वारा वसूली जाने वाली रकम और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी थी। हालांकि, ऋषि कपूर जैसे दिवंगत अभिनेता ने दाऊद इब्राहिम से अपनी मुलाकात के बारे में अपनी किताब में खुलकर लिखा था।

आज भले ही ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बेबाकी के किस्से आज भी जगजाहिर हैं। दिवंगत अभिनेता ने अपनी आत्मकथा “खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड” में खुलासा किया था कि वह एक बार चाय पर डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे। ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में यह भी बताया कि कैसे एक बार उनके पिता राज कपूर की मृत्यु पर दाऊद ने शोक संदेश के साथ अपने एक आदमी को “अवैध रूप” से मुंबई भेजा था।

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में बताया कि वह एक बार 1988 में दुबई गए हुए थे। इस दौरान वह जैसे ही दुबई में हवाई अड्डे पर पहुंचे तो एक आदमी ने उन्हें फोन दिया। शख्स ने कहा कि “भाई आपसे बात करना चाहते हैं।” ऋषि किताब में बताते हैं कि उन्हें लगा कि शायद कोई फैन हो जो मुझसे बात करना चाहता होगा। हालांकि, उस वक्त दूसरी तरफ फोन लाइन पर डॉन दाऊद इब्राहिम था जिसने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया।

ऋषि कपूर ने लिखा कि उस शाम मुझे एक रॉल्स रॉयस में दाऊद के घर ले जाया गया। ऋषि ने बताया कि उन्हें काफी देर तक रास्ते में बार-बार घुमाया गया। इस किस्से को याद करते हुए बाद में ऋषि कपूर ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि दाऊद के घर पहुंचने पर उसने गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही उसने माफी मांगते हुए कहा कि, “मैंने आपको चाय पर बुलाया क्योंकि मैं शराब न पीता हूं और न परोसता हूं।

दिवंगत अभिनेता ने बताया कि, इस बातचीत के दौरान दाऊद ने कबूल किया कि उसने कभी किसी को अपने हाथों से नहीं मारा। ऋषि कपूर ने बताया कि जब उन्होंने इस बात को लेकर टोका तो दाऊद ने कहा कि, यह सच है कि उस पर कई इल्जाम हैं लेकिन मैंने दूसरों के जरिए कई लोगों की हत्याएं करवाई हैं। ऋषि कपूर ने अपनी किताब में दुबई के उस दौरे में दाऊद से मुलाकात के बारे में कई बातें लिखी हैं।

ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा “खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड” में इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आए थे तो उन्होंने एक बार पैसे देकर अवार्ड भी खरीदा था। जिस बात का दुःख उन्हें काफी सालों तक रहा था। बता दें कि, ऋषि कपूर ने एक बार 2013 की फिल्म डी-डे में दाऊद से प्रेरित एक किरदार निभाया था। हालांकि, देश भर के चहेते कलाकारों में से एक रहे ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं।