Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक नेता को गोली मार दी गई। घटना मझोला थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के सामने की है। गोली लगने से घायल विहिप नेता संतोष पंडित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। गोली मारने वाला आरोपी विहिप नेता का जानने वाला बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद पॉकेट दो के रहने वाले संतोष पंधारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री हैं। शनिवार को बुध बाजार स्थित प्रेम चुनरिया वैंकेट हाल में एक बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें विहिप नेता शामिल होने पहुंचे थे।

इस बीच संतोष के परिचित रजत शर्मा निवासी बंगला गांव थाना नागफनी ने विहिप नेता के मोबाइल फोन पर कई बार फोन किया, जो उन्हें मानसरोवर कॉलोनी के तिराहे पर बुला रहा था। बैठक में शामिल होने के बाद विहिप नेता संतोष मानसरोवर कॉलोनी तिराहे पर पहुंचे।

इसी दौरान रजत ने तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली लगते ही विहिप नेता गिर पड़े और मौका पाते ही हमलावर फरार हो गया। गोली लगते ही आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उनको तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे गए।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम गठित की

मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मझोला थाने में रजत शर्मा नाम के व्यक्ति ने संतोष पंडित को गोली मार दी। ये दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। घायल की हालत अभी स्थिर है और उसका एमआरआई और एक्स-रे किया गया है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएसपी मीणा ने आगे कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें सिटी एसपी, डिप्टी एसपी और कई एसएचओ शामिल हैं। हालांकि, गोली मारने के कारणों की जांच की जा रही है।