UP Police SHO Thrashed in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एसएचओ की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां कल शाम वाराणसी में एक पुलिसकर्मी की कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। आधा दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मी पर घूंसे बरसाए जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कार के अंदर डरे हुए इंतजार कर रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने SHO को बचाया

पीड़ित एसएचओ ने शुरू में जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन उनकी संख्या कम थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया।

पीड़ित पुलिसकर्मी, जो अपनी वर्दी में नहीं थे, अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर निकले थे जब उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई। इस घटना के बाद भीड़ जमा हो गई, सड़क पर हंगामा शुरू हो गया और उन्हें उनकी कार से बाहर खींच लिया गया।

SHO ने भीड़ से मारपीट ना करने की विनती की

उन्होंने अपनी पहचान राजातालाब के स्टेशन हेड ऑफिसर (एसएचओ) अजीत वर्मा के रूप में बताई, लेकिन इससे भीड़ ने उन्हें बख्शा नहीं। उन्होंने भीड़ से विनती की कि उन्हें उनके परिवार के सामने न पीटा जाए। लेकिन भीड़ ने सभी अनुरोधों को अनसुना कर दिया गया।

एक कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वो भीड़ को रोक नहीं सका। भीड़ में शामिल लोग SHO को पीटते रहे। कुछ ने तो लाठियों से भी हमला किया। इस दौरान सड़क पर खड़े लोग दर्शकों बने रहे और मोबाइल के कैमरे से पूरी घटना को कैद करते दिखे।

इधर, मारपीट की सूचना पाकर आसपास के पुलिस स्टेशनों की पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और भीड़ को उन्हें जाने देने के लिए मनाया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।