बेंगलुरु के एक होटल में उज्बेकिस्तान की 37 साल एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने घटना की जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि जरीना पर्यटक वीजा पर भारत आई थीं और चार दिन पहले शेषाद्रिपुरम के एक होटल में रुकी थीं। पुलिस को शक है कि उज्बेकिस्तान की नागरिक की होटल के कमरे में गला घोंटकर हत्या की गई।

पुलिस ने आगे बताया कि यह मामला गुरुवार को उस समय सामने आया जब एक शख्स ने होटल के ‘रिसेप्शन डेस्क’ पर शिकायत की कि महिला फोन कॉल नहीं उठा रही है। जब होटलकर्मियों ने महिला के कमरे में जाकर देखा तो उन्हें वह मृत मिली जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।

गला दबाकर की गई हत्या

रिपोर्ट के अनुसार, मृतका 10 दिन की यात्रा पर आई थी। उसका शव बुधवार को मध्य बेंगलुरु के होटल के कमरे में पाया गया। आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। उसने 5 मार्च को जगदीश होटल में एंट्री ली थी।

होटल के मैनेजर गौरव सिंह द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उज्बेकिस्तान की महिला को राहुल कुमार नाम का शख्स 5 मार्च को होटल में लाया था और उसे 16 मार्च तक होटल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 219 दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन वह मृत पाई गई उसने दोपहर के समय होटल के कर्मचारियों को रूम के किराए के लिए 5,500 रुपये दिए थे। इसके बाद उसे देखा नहीं गया था।

बाद में शाम को राहुल कुमार ने गौरव सिंह को फोन किया और बताया कि जरीना जेपारोवा फोन का जवाब नहीं दे रही हैं। उसने होटल स्टाफ से उसके कमरे की जांच करने को कहा। एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने बाहर से कमरे की जांच की और मैनेजर को बताया कि दरवाजे पर डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा था और दरवाजे की डोरबेल बजाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला।

राहुल के आग्रह पर होटल मैनेजर और रूम बॉय महिला की जांच करने के लिए मास्टर चाबी के जरिए कमरे में गए तो उसे मृत पाया। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि जब उन्हें शव मिला तो वह ठंडा हो गया था। फिलहाल शेषाद्रिपुरम पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है।