संघ और भाजपा में पहुंच का हवाला देकर एक शख्स द्वारा लोगों को ठगने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में एक जगजीवन जोत सिंह नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शख्स संघ और भाजपा में अपनी पहुंच का झूठा दावा कर लोगों के ट्रांसफर पोस्टिंग और उन्हें नौकरी दिलवाने के लिए लाखों रूपए हड़प लिए। वहीं इस संबंध में दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि वह शख्स झूठ बोल रहा है , वह पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है।
फेसबुक पर नेताओं और संघ के लोगों संग है तस्वीरेंः न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक जगजीवन जोत सिंह के फेसबुक अकाउंट पर कई भाजपा और संघ नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें देखी गई है। इसके अलावा फेसबुक पोस्ट में उसे भाजपा के कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए देखा गया। सिंह पर आरोप है कि उसने लोगों को ठगने के लिए नेताओं संग तस्वीरों का इस्तेमाल किया।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ट्रांसफर के नाम पर लिए ढाई लाख रूपएः राज्य आंदोलनकारी देहरादून निवासी वीरेंद्र रावत ने जगजीवन सिंह जोत पर उनकी बहन के ट्रांसफर कराने के नाम पर ढाई लाख रूपए ऐंठने का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि सिंह ने उन्हें कहा कि उसकी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ अच्छी जान पहचान है और वह उनकी बहन का ट्रांसफर करवा देगा। इसकी एवज में उसने उनकी शिक्षिका बहन से पैसे लिए थे लेकिन न तो कोई ट्रांसफर हुआ और न ही उन्हें उनके पैसे वापस मिले।
जानकारी के मुताबिक जगजीवन पर कई अन्य लोगों को भी संघ और भाजपा से संबंध होने का झांसा देकर ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप है। पीड़ित लोगों में ओएनजीसी के भी शामिल होने का मामला सामने आया है।