Coronavirus, (COVID-19) Homosexual Son Forced To Marry With Minor Girl Uttarakhand: ‘डैडी को पता है कि मैं Homosexual हूं फिर भी उन्होंने मेरी शादी नाबालिग लड़की से कराई।’ अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाने वाले इस 16 साल के लड़के ने Child Welfare Committee (CWC) को खत लिखकर कार्रवाई की मांग की है। बच्चे ने जो खत बाल कल्याण कमेटी को लिखा है उसमें बताया है कि ‘ मैं Homosexual हूं और मेरे यह बात जानते हैं।
फिर भी मेरे पिता मुझे उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा लेकर गए थे और यहां एक Banquet Hall में उन्होंने मेरी शादी करा दी। लड़की की उम्र भी 16 साल है और मैं पिता से आग्रह कर रहा था कि मैं शादी नहीं करना चाहता लेकिन मेरे परिजनों ने मेरी नहीं सुनी। मुझे धमकी दी गई कि अगर मैंने शादी नहीं की तो मुझे जान से मार दिया जाएगा। आखिरकार 20 मार्च को जबरदस्ती मेरी शादी नाबालिग लड़की से करा दी गई।’
यह मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है। लड़के ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से यह भी कहा है कि उसके परिजन औऱ रिश्तेदार अभी भी उसे धमकी देते हैं इसलिए कृप्या कर इस मामले में उसकी मदद की जाए।
बहरहाल अब इस मामले में यहां पुलिस ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए कहा है कि खत मिलने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने हमसे संपर्क किया और फिर इस मामले में बच्चे के पिता के खिलाफ Child Marriages Act, 2006 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जब बच्चे की शादी हुई थी उस वक्त लड़की के माता-पिता भी वहां मौजूद था। इस केस को रामपुर पुलिस के संज्ञान में भी लाया गया है और मामले की उचित जांच करने के लिए कहा गया है।
‘लाइव हिन्दुस्तान’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस लड़के को पिता ने गोद लिया था। काफी पहले युवक को यह बच्चा सड़क पर पड़ा मिला था जिसके बाद वो उसे उठाकर अपने घर ले आए थे। लड़का नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई करता है।
लड़के द्वारा पिता पर आरोप लगाए जाने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह मामला नाबालिग बच्चे से जबरदस्ती किये जाने का है। केस दर्ज करने के बाद नाबालिग लड़के को किशोर बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है।