उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने मानसिक रूप से बीमार अपनी छह माह की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई। मामले में पुलिस ने बच्ची की मां मुसर्रत को हिरासत में ले लिया है।
महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कबूल किया है कि बेटी हिदाया के सिर में गांठ थी। बीमारी के कारण वो ज्यादा रोती थी, इसलिए उसे मार दिया। शालीमार गार्डन के बी ब्लॉक में रहने वाली अजरा (बच्ची की ताई) ने अपनी देवरानी मुसर्रत पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि अजरा की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बी ब्लॉक निवासी अजरा के पति अजीम ने बताया कि उनके भाई शालिम और उनकी पत्नी मुसर्रत (आरोपी) अमरोहा में रहते हैं।
यह भी पढ़ें – फरीदाबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर आरोपियों ने जबरन कराया गर्भपात, 3 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि उनकी छह महीने की बच्ची हिदाया का मानसिक बीमारी का इलाज दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल से चल रहा था। बच्ची के इलाज का पूरा खर्च बच्ची की उसकी पत्नी अजरा उठा रही थी। बीते 13 जनवरी को बच्ची को उसकी मां और ताई डॉक्टर के पास दिखाने के लिए लेकर गए थे। उन्होंने वापस उन्हें 16 जनवरी को आने को कहा था।
जेठानी को बच्ची के मौत की सूचना दी
ऐसे में वो 16 जनवरी को दोबारा डॉक्टर के पास गए लेकिन डॉक्टर के मौजूद नहीं होने पर वो वापस लौट आए। इस दिन करीब आधा घंटा घर पर रुकने के बाद मुसर्रत बच्ची को लेकर दिल्ली के तुर्कमान गेट में रहने वाली अपनी मां के घर चली गई। फिर शाम करीब 6 बजे उसने जेठानी को बच्ची के मौत की सूचना दी।
यह भी पढ़ें – पांच साल से रिलेशनशिप में था कपल, घरवालों ने अलग-अलग तय कर दी शादी, फिर…, लवस्टोरी का अंत कर रहा इमोशनल
इस पर जेठानी ने उसे अपने घर बुला लिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता शालिम भी यहां पहुंच गया। परिवार वालों ने बच्ची को शहीद नगर स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया। इसी बीच जब 17 जनवरी की सुबह जेठानी ने बच्ची की मां से मौत के बारे में पूछा तो महिला ने उसे बता दिया कि मानसिक बीमारी और इलाज से तंग आकर उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये बात सुनकर अजरा सन्न रह गई। उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया और शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस को ट्रांस्फर कर दी गई है।
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद को पत्र लिखकर अनुमति मांगी जाएगी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद शव को निकाला जाएगा और फिर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।