Lucknow Chor Pitayi Video Viral: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीते दिनों एक ताऊ ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। ताऊ ने आलू की बोरी चुरा कर भाग रहे चोर को पकड़ा और सिंघम स्टाइल में उनकी कुटाई कर दी। इस दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी चोर को पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नशे में होने के कारण भाग नहीं पाए चोर

v

घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रजनिखंड की है। यहां बीते दिनों दो की संख्या में बाइक से आए चोरों ने आलू की बोरी चोरी कर ली थी। हालांकि, वे नशे में धुत थे, इस कारण भाग नहीं पाए और पकड़े गए। पकड़े जाने के बाद आलू के मालिक रहे ताऊ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आधी उम्र के शख्स ने चोर को पड़क रखा है और उसकी मुक्कों से पिटाई कर रहे हैं। वो उसके कॉलर से खींच कर लाते हैं और पीटते हैं। इस दौरान मोहल्ले के अन्य लड़के भी दूसरे चोर को पीटते दिखते हैं।

वीडियो में कुछ लोग चोर की बाइक भी उठाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, आलू को दो बोरे जिसे वो चोरी करके भाग रहे थे, वो सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को माइक्रो ब्लालिंग साइट एक्स पर घर के क्लेश नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं।

यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे

यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “चाचा जी ने खूब सबक सिखाया। नशे में था इसलिए भाग भी नहीं पाया। आलू चोरी करने की हिम्मत की तो सीधा मुंह पे लात पड़ी। वैसे आजकल के चोर भी कमाल के बेवकूफ होते हैं, नशे में चोरी करने आ गए।”

दूसरे ने लिखा, “ये पढ़कर बहुत मज़ा आया. यह हर शब्द के साथ बेहतर होता जाता है। दादाजी के आलू चुरा लिए, भाग नहीं पाया, पिया हुआ था, अजय देवगन।” एक अन्य ने लिखा, “हो सकता है चाचा फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका..इसलिए उन्होंने यहां काम किया”