Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक किशोर को उसके ही घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में अमीनाबाद पुलिस ने सोमवार को किशोर समेत उसके दोस्तों को भी दबोचा है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खिलाफ पहले से ही शहर के ठाकुरगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत तीन मामले दर्ज हैं।

घर में चोरी की दर्ज कराई थी शिकायत

घटना के संबंध में अमीनाबाद थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर के हीवेट मार्ग के रहने वाली नंदिनी बोरकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 18 अक्तूबर को परिजनों के साथ जालौन गई थी। घर पर 17 साल का बेटा अकेला था। वापस लौटने पर उसने पाया कि अलमारी में रखे 11 लाख रुपये और गहने गायब हैं।

पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में जांच करने पर ये बात सामने आई कि महिला के बेटे ने ही उनके जाने के बाद अपने चार दोस्तों को बुलाया और फिर रैपिडो बुक कर एक चाबी बनाने वाले को घर ले आया। फिर तिजोरी की नकली चाबी बनवा कर पैसे और गहने चोरी कर लिए।

मामले में पुलिस ने ओसामा, राज, सलीम और शफत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पूछताछ में किशोर ने ये कबूला कि अपने शौक पूरे करने के लिए उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की थी।

आरोपियों के पास से चोरी किए गए पैसों में से 1.69 लाख नकद और करीब आठ लाख के गहने बरामद किए गए हैं। बेटे की सच्चाई सामने आने के बाद उसकी मां काफी दुखी है।