Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से मामूली विवाद में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है। घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर की है, जहां एक नाई ने महज 30 रुपये के विवाद में एक सर्राफ के बेटे पर कैंची से हमला कर दिया। हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी आंत बाहर आ गई।
आरोपी अपने भाई के साथ हुआ फरार
वहीं, जब पीड़ित का भाई उसे बचाने आया तो नाई ने उस पर भी उस्तरे से हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दुकान के आस पास इकट्ठा हो गए। हालांकि, भीड़ इकट्ठा होता देख नाई अपने भाई के साथ मौके पर से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें – स्पा में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने अचानक की छापेमारी, अंदर का माहौल देखकर रह गई दंग
लोगों ने घायल को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – ‘मुझे गले लगाओ…’, छात्रा को अकेला पाकर टीचर ने क्लास रूम का गेट किया बंद, करने लगा छेड़खानी, गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताते हुए जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि नाई ने युवक पर हमला कर दिया था। हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मुर्गा दुकानदार पर किया हमला
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से भी मामला सामने आया था। यहां मामूली विवाद के बाद एक मुर्गा दुकानदार पर चिकन काटने वाले चॉपर से शख्स ने हमला कर दिया था। इस हमले में दुकानदार का सिर भी फूट गया था। मामले में पीड़ित दुकानदार के बड़े भाई में पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गाली-गलौज से शुरू हुई बहस, खूनी झड़प में बदल गई। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया।