Kanpur Woman Murder: चार महीने से लापता पत्नी का कंकाल बन चुका शव जब पुलिस ने डीएम कैंपस से बरामद किया तो कारोबारी पति राहुल गुप्ता तड़प उठा। उसने एक ही मांग की कि जिसने उसका घर बर्बाद किया उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ह पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाता दिखा।

दैनिक भास्कर के अनुसार शनिवार को जब 4 महीने से लापता महिला एकता का शव बरामद किया गया तो उसके कारोबारी पति का दर्द छलक गया। उनहोंने बात करते हुए कहा कि वो पुलिस को कहते रहे कि उनकी पत्नी की विमल ने हत्या कर दी है। लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग बताकर पूरे मामले को टालती रही।

पूरे मामले में पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

महिला के पति राहुल गुप्ता ने बताया कि मैंने 4 महीने पहले ही उसको (एकता) अगवा कर लेने का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद मैं लगातार भागता-दौड़ता रहा, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। एकता के लापता होने के अगले दिन जब कार बरामद हुई तो उसमें उसका टूटा हुआ क्लेचर और अन्य सामान मिले थे। मैंने तभी विमल द्वारा पत्नी की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी।

राहुल ने बताया कि उसने 4 महीने तक पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर सीएम-पीएम तक को चिट्ठी लिखी, लेकिन पुलिस ने मामले में संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने एक रिश्तेदार जो IB ऑफिस दिल्ली में हैं से भी पैरवी कराई लेकिन पुलिस हर बार मेरी फरियाद को टालती रही।”

विमल ने मेरा पूरा घर बर्बाद कर दिया : राहुल गुप्ता

पीड़ित ने बताया कि मेरी मां नहीं है। पिता बूढ़े हैं और अक्सर बीमार रहते हैं। मेरे 10-12 साल के दो बच्चे हैं। विमल ने मेरा पूरा घर बर्बाद कर दिया। उसे तो फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि कानपुर में पिछले चार महीने से लापता कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार घटना इसी साल के 24 जून की है।

आरोपी की पहचान ग्रीन पार्क इलाका निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमल हाई प्रोफाइल जिम ट्रेनर है, जो कई अधिकारियों को भी ट्रेनिंग देता है। पूरी खबर पढ़े