Kanpur Gym Trainer Killed Woman: कानपुर में पिछले चार महीने से लापता कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार घटना इसी साल के 24 जून की है। आरोपी की पहचान ग्रीन पार्क इलाका निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमल हाई प्रोफाइल जिम ट्रेनर है, जो कई अधिकारियों को भी ट्रेनिंग देता है।

जिम ट्रेनर की शादी तय होने से परेशान थी महिला

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि अभी तक मिले सबूतों से पता चलता है कि पीड़िता कथित तौर पर आरोपी की शादी तय होने से परेशान थी। इस कारण दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गई। आरोपी ने महिला के शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के बंगले के कैंपस में दफना दिया था।

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया, “घटना 24 जून को हुई। पीड़िता आरोपी के जिम में ट्रेनिंग के लिए जाती थी। वो कथित तौर पर आरोपी की शादी तय होने से नाखुश थी। इस कारण आरोपी के साथ उसकी जमकर बहस हुई थी।”

उन्होंने कहा, “घटना के दिन पीड़िता करीब 20 दिनों के गैप के बाद जिम आई थी। ऐसे में ट्रेनर उसे अपनी कार में लेकर गया। कार के अंदर बातचीत के दौरान दोनों के बीच काफी बहस हो गई। इसके बाद उसने पीड़िता की गर्दन पर मुक्का मारा, जिससे वह बेहोश हो गई।”

शव को ठिकाने लगाने के लिए एक गड्ढा खोदा

पुलिस के अनुसार, ” महिला के बेहोश होने के बाद उसने उसकी हत्या कर दी और उसे दफना दिया।” अधिकारी ने यह भी बताया कि पीड़िता के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था।”

अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने जांच को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि हत्या से पहले उसने कई बार दृश्यम मूवी देखी थी। यही वजह है कि लाश डीएम आवास की कैंपस में दफन किया।”

मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था आरोपी

गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी को कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि हत्या के बाद वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इसलिए उसका पता लगाना मुश्किल हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले में सभी संभावित एंगल की जांच कर रही है।

एकता का कंकाल बन चुका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन घंटे की खुदाई के बाद शव को बरामद किया गया है। फिलहाल कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, महिला का कारोबारी पति ने पुलिस पूरे मामले में गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।