कानपुर जिले में नरवल के नरौरा गांव में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में पाये जाने के बाद चाकू से गर्दन काटकर उनकी हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने बताया कि राजेश कुरील मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार को उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया।

पुलिस ने आरोपी पति तो किया गिरफ्तार: दरअसल, उसके बाद राजेश कुरील ने रसोईघर के चाकू से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद 45 वर्षीय कुरील ने पुलिस नियत्रंण कक्ष को फोन कर इस हत्याकांड की जानकारी दी। तिवारी ने बताया कि पत्नी सुनीता की उम्र 30 साल थी जबकि प्रेमी फतेहपुर जिले का रहने वाला मनीष कुरील 21 साल का था । पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है।

National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

प्रेमी संग साजिश कर पत्नी ने पति को मार डाला : बता दें कि प्यार के चक्कर में कुछ दिनों पहले ही दिल्ली निवासी अशोक की हत्या की साजिश उसी की पत्नी ने प्रेमी संग पकड़े जाने पर रची थी। महिला के कहने पर ही प्रेमी ने चाकू से गोदकर अशोक की निर्मम हत्या की थी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था। मृतक के भाई कपिल कुमार ने कोतवाली में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी गगन उर्फ गोलू निवासी ग्राम सिखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया।