उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कुछ दबंगों ने मिलकर एक पुलिसवाले के परिजनों की पिटाई कर दी है। दबंगों ने लाठी-डंडे से कई घर की कई महिलाओं को भी पीटा है और इस पूरी मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडा लेकर महिलाओं की पिटाई कर रहे हैं। 2 महिलाएं जमीन पर गिरी हुई हैं औऱ उनकी भी पिटाई की जा रही है। इतना ही नहीं वीडियो में नजर आ रहा है कि बड़ी-बड़ी ईंटें भी फेंकी जा रही हैं। वीडियो में महिलाओं के चीखने की आवाज आ रही है।
इस वीडियो को अमित कुशवाहा नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य के डीजीपी, आज़मगढ़ पुलिस और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। अमित कुशवाहा ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक यह वीडियो जिले के लारपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मार्टिनगंज में एक पुलिसकर्मी विशाल राय के परिजनों की दबंगों ने लाठी-डंडे से पिटाई की है। बदमाशों ने घर की महिलाओं को भी पीटा है।
अपने ट्वीट में अमित कुशवाहा ने लिखा है कि ‘कोरोना की जंग लड रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों पर जानलेवा हमला उनके विभाग की कार्यप्रणाली पर ही संदेह खडा करता है? प्रशासन से अनुरोध है कि पीडित को न्याय मिले एवं अपराधी पर सख्त कार्यवाही हो!’
बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद से पुलिसकर्मी की मां अचेत हैं और परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हैं। इस वीडियो पर नजर पड़ने के बाद यूपी पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। आज़मगढ़ पुलिस को इस मामले में तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
यूपी आजमगढ जिले के ग्राम लारपुर, मार्टिनगंज में पुलिसकर्मी विशाल राय के परिजनों,महिलाओं को गांव के ही दबंग, गैंगस्टर ने बुरी तरह मारा पीटा,सिपाही की मां अभी तक अचेत है एवं पूरा परिवार घायल है,लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की?
@dgpup @azamgarhpolice @myogiadityanath pic.twitter.com/fbV8yU6XZ2— Er.Amit Kushwaha (@ErAmitK1) June 28, 2020
निर्देश मिलने के बाद आज़मगढ़ पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। आज़मगढ़ पुलिस की तरफ से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि ‘उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ बहरहाल अब पुलिस इस मारपीट की वजह पता करने और मारपीट में शामिल दबंगों की तलाश में जुटी हुई है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
