Ghaziabad News in Hindi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक घर में टॉयलेट की पाइप से छह महीने का भ्रूण (Foetus) बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी। घर के मालिक, जिसकी पहचान देवेंद्र उर्फ देवा के रूप में हुई, ने वाटर क्लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए पाइप को तोड़ते समय भ्रूण को देखा।
पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की
इस बात की सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की। उन्होंने खुलासा किया कि पाइप सुबह काटा गया था, जिसके कारण ये भयावह बात सामने आई। कथित तौर पर घर में नौ किराएदार रहते हैं, जिनमें से सभी से अधिकारियों ने पूछताछ की है।
भ्रूण को आगे की कानूनी और फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि किराएदारों के डीएनए सैंपल का भ्रूण से मिलान किया जाएगा ताकि जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान की जा सके। पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, कर्नाटक के हरोहल्ली में एक नवजात शिशु को अस्पताल के शौचालय में बहा दिया गया था।
अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बंद पड़े कमोड को ठीक करने की कोशिश कर रहे सफाई कर्मचारियों को नवजात का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में ये शक था कि ये मलबा है, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक या दो दिन के शिशु का शव है। शव को विशेष उपकरणों की मदद से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
खोपड़ी के लिए कर दी शख्स की हत्या
बीते दिनों भी गाजियाबाद से एक चौंकने वाला मामला सामने आया था। यहां पुलिस ने शख्स की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, हत्या जिस वजह से की गई है, उसने पुलिस को चौंका दिया है। पुलिस ने बताया कि शख्स की हत्या इसलिए की गई थी ताकि उसकी खोपड़ी का इस्तेमाल “तांत्रिकों” के निर्देश पर तंत्र-मंत्र के लिए किया जा सके। पढ़ें पूरी खबर….
