उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक घर से एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिलने पर सनसनी मच गई है। मंगलवार (14-07-2020) को कोतवाली पुलिस स्टेशन में इलाके में इन लोगों की डेड बॉडी मिलने से सभी लोग चकित रह गए।

मृतकों में 40 साल के ललित किशोर, उनकी 34 साल की पत्नी प्रीति और उनके बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 12 साल और 8 साल है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अऱविंद चतुर्वेदी ने बताया है कि ललित और प्रीति आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान पर रहते थे।

बताया जा रहा है कि इन सभी की मौत का यह मामला तब प्रकाश में आया जब दूधवाले ने इनके घर के बाहर दस्तक दी। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की खोलकर अंदर झांकने की कोशिश की और अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए।

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरे घर की गहनता से छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने परिवार के चारों सदस्यों की डेड बॉडी को बरामद किया।

छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। यह सुसाइड नोट टीवी के स्क्रीन पर चिपकाया गया था। सुसाइड नोट में ललित ने अपने छोटे भाई से संपत्ति के विवाद का जिक्र किया था।


घर से पुलिस को लैपटॉप भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ललित दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था और फिर बाद में उसने लखनऊ में अपना बिजनेस शुरू किया था। यह व्यवसाय इसी साल शुरू किया गया था।

इस मामले में पुलिस घर के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घऱ से बरामद किये गये सुसाइड नोट की भी तफ्तीश की जा रही है तथा प्रॉपर्टी विवाद के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।