Etawah Double Murder News: उत्तर प्रदेश के इटावा में संपत्ति विवाद को लेकर एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी बहन और तीन साल की भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात महेरा चुंगी इलाके में हुई।

माता-पिता के घर पर ही रह रही थी महिला

उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन (आरोपी) जिसके पिता लवकुश चौहान रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) थे, ने अपनी बहन ज्योति (40) और उसकी तीन साल की बेटी ताशु की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले तीन सालों से ज्योति अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर पर ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें – श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, बेटी की हत्या और 35 टुकड़ों की घटना से सदमे में थे, अंतिम संस्कार की इच्छा नहीं हो सकी पूरी

एसएसपी ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और मां और बेटी को खून से लथपथ पाया। घटना के दौरान लवकुश चौहान पहली मंजिल पर मौजूद थे, जबकि ज्योति, उनके पति राहुल, उनकी बेटी ताशु और हर्षवर्धन की पत्नी ग्राउंड फ्लोर पर थे।

हत्या के बाद मौके पर से भाग गया आरोपी

राहुल द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, हर्षवर्धन अपने दो बेटों के साथ कमरे में घुसा और गोलियां चलाईं, जिससे ज्योति और ताशु की तुरंत मौत हो गई। हत्या के बाद राहुल मौके से भागने में सफल रहा। ज्योति और राहुल की शादी 2019 में लखनऊ में हुई थी।

यह भी पढ़ें – पत्नी को यातनाएं दे रहा था पति, चिल्लाने की आवाज सुन दरवाजा पीटती रही बेटी, पिता के बाहर निकलते ही मंजर देख रह गई सन्न

लवकुश चौहान के पुलिस बयान के अनुसार, वो अपने पिता की देखभाल के लिए तीन साल से उनके साथ रह रही थी, जबकि राहुल अक्सर घर आता-जाता था। पुलिस जांच में पता चला कि लवकुश द्वारा अपने घर और खेत का स्वामित्व ज्योति को ट्रांस्फर करने के बाद तनाव पैदा हो गया था, जिससे हर्षवर्धन बहुत नाराज था और इसके परिणामस्वरूप अक्सर घरेलू विवाद होते थे।