Agra Couple killed in Rajasthan: उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले दंपति का खून से लथपथ शव राजस्थान के करौली में बरामद किया गया है। सड़क पर खड़ी कार से दोनों का खून से लथपथ शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। दंपति की पहचान विकास और दीक्षा के रूप में हुई है।
दोनों की गोली मारकर हत्या की अशंका
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों की गोली मारकर हत्या किए जाने की अशंका जताई है।
घटना के संबंध में डिप्टी एसपी अनुज शुभम ने बताया कि जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि दंपति करौली के कैलादेवी मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी हत्या कर दी है। दोनों की गोली लगी लाश उन्हीं के कार से बरामद हुई है।
दंपति के साथ कार में होगा कोई और भी मौजूद
पूरे मामले में पुलिस अंदेशा जताया है कि दंपति के साथ कार में कोई और भी मौजूद होगा, जिसने पूरी घटना को अंजाम दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पत्नी दीक्षा का शव कार की बैक सीट पर था। जबकि पति विकास का शव कार की फ्रंट सीट पर था।
पुलिस ने कहा कि घटना संभवतः मंगलवार देर रात की है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
जोधपुर में ब्यूटीशियन की हत्या
गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में भी हत्या की घटना सामने आई है। यहां दो दिनों से लापता ब्यूटीशियन का टुकड़ों में कटा शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। पुलिस को 50 साल की महिला के कटे हुए शव के टुकड़े प्लास्टिक की थैलियों में मिले।
पुलिस ने बताया कि ब्यूटीशियन की हत्या उसके एक परिचित ने की और उसके शव को छह टुकड़ों में काट कर अपने घर के पास दफना दिया।