Ghaziabad SI Death: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक पुलिस स्टेशन की छत गिरने से 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) अंकुर विहार के कार्यालय में तैनात वीरेंद्र कुमार मिश्रा रविवार की सुबह छत गिरने के समय सो रहे थे। सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी कार्यालय पहुंचे तो उनका शव मिला।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
उन्होंने वीरेंद्र के शव को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी देखी गई। दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई, जिससे जलभराव, पेड़ उखड़ गए और हवाई परिचालन में देरी हुई।
यह भी पढ़ें – ‘मां, मैंने चोरी नहीं की…’, 13 साल के बच्चे ने दे दी जान, चिप्स चुराने के आरोप से था आहत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय के एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 मई की रात 8 बजे से 22 मई की शाम 4 बजे के बीच बारिश और तूफान से संबंधित विभिन्न घटनाओं के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – पत्नी को वापस लाने के लिए… आठ साल की बच्ची को बेरहमी से पीटते शख्स का Video Viral, पुलिस हिरासत में कही यह बात
21 और 22 मई को आए तूफान से होने वाली मौतों की मुख्य वजह पेड़ गिरना, दीवारें और छतें गिरना और बिजली गिरना है। ये मौतें राज्य के कई जिलों में हुई हैं।
