Bareilly Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर कोई भी किसी को भी धमकी दे देता है। बदमाश बड़े नेताओं और यहां तक की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को धमकी देने से नहीं चूकते हैं। हालांकि, ऐसे लोगों से पुलिस फिर अपने ढंग से निपटती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है।

आदित्यनाथ को जान से मारने की दी धमकी

यहां एक 30 साल के शख्स को सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महाकुंभ 2025 को लेकर भी धमकी दी और कहा कि वो आयोजन होने नहीं देगा। मैजान रजा नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर भी अनुचित टिप्पणी की।

हालांकि, बाद में, उसे बरेली पुलिस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफ़ी मांगते हुए देखा गया। रजा की फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “हिंदुओं, आपका महाकुंभ नजदीक आ रहा है, हम ऐसा नहीं होने देंगे।” प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लग रहा है।

यह भी पढ़ें – ‘जब 13 साल की थी तब…’, 5 साल में 64 लोगों ने किया यौन शोषण, दलित किशोरी का चौंकाने वाला दावा

रजा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद स्थानीय विहिप नेता पंडित केके शंखधर ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस से शिकायत की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की शिकायत मिलने पर बरेली पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू की और शनिवार 11 जनवरी को रजा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रजा बरेली के प्रेम नगर इलाके का रहने वाला है और शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ा है। रजा की गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस ने उसका एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी मांगता हुआ और भविष्य में कोई अनुचित टिप्पणी न करने का वादा करता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें – MP News: मार्च में की हत्या, 10 महीने हाथ बांधकर फ्रिज में रखा प्रेमिका का शव…, इस कारण हत्यारा बन गया शख्स

वीडियो में रजा कहते सुनाई दे रहे हैं, “मैं भविष्य में कुछ भी पोस्ट नहीं करूंगा। मुझसे गलती हो गई। कृपया मुझे माफ कर दीजिए। मैं सबका सम्मान करूंगा, सर…।”

पुलिस उपाधीक्षक ने पूरे मामले में क्या कहा?

पूरे मामले पर बात करते हुए बरेली पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पंकज कुमार ने बताया, “प्रेम नगर थाने में 16/25 नंबर का मुकदमा दर्ज किया गया था। तालाब किला क्षेत्र निवासी असलम के बेटे मैजान रजा उर्फ ​​फैज ने दूसरे धर्म, मंदिर और मुख्यमंत्री के खिलाफ धमकी भरे और गैरकानूनी बयान दिए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”