उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर पत्नी की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे उससे बचाया जाए।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे शख्स अफसर अली ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रूबी खान बीते 18 साल में 25 बार नाराज होकर अपने मायके जा चुकी है। वो पुलिस में उसके खिलाफ फर्जी शिकायत कर देती है। यहां तक कि उसने उसके खिलाफ मेंटेनेंस और दहेजा प्रताड़ना का केस भी कर रखा है।
यह भी पढ़ें – ‘दूसरी शादी कर लूंगा…’, बच्चा पैदा नहीं होने पर पति ने दी धमकी, परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
अफसर अली जो बरेली के किला क्षेत्र का रहने वाला है ने कहा कि वो दिल्ली में रहकर टैक्सी ड्राइवर का काम करता है। लेकिन उसे बार बार कोर्ट की सुनवाई के लिए बरेली आना पड़ता है, जिससे उसके सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। उसके पास कोर्ट कचहरी के खर्चे उठाने के पैसे नहीं हैं। पत्नी की इन हरकतों के कारण वो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी टूट चुका है।
यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश : ट्रांसजेंडर से शादी करना चाहता था बेटा, जिद पर अड़ा तो तंग आकर माता-पिता ने कर ली आत्महत्या
शख्स द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार दोनों की शादी साल 2006 में हुई थी। इस शादी से दोनों के तीन बच्चे अरमान, अलीना, और अनमता भी हैं। शुरुआत में सब कुछ ठीक था। हालांकि, धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगीं। आरोप है कि रूबी छोटी-छोटी बातों पर अफसर को परेशान करने लगी और रूठ कर मायके जाने लगी। 18 साल की शादी में वो 26 बार लड़-झगड़ कर मायके जा चुकी है।
अफसर ने कहा कि फर्जी शिकायतें और केस मुकदमा करके उसने अलीना की कस्टडी भी ले ली थी। हालांकि, बच्ची के साथ भी उसका व्यवहार अच्छा नहीं था। बीते दिनों बच्ची ने नोएडा से फोन करके बताया था कि मम्मी ने घर से बाहर निकाल दिया है।
पूरे मामले में शख्स ने अपनी पत्नी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।