देश की राजधानी दिल्ली में अमेरिका से घूमने आए एक टूरिस्ट को ट्रैवल एजेंटो ने इस तरह परेशान किया कि उसे चलती आटो से कुद कर अपनी जान बचानी पड़ी। एजेंट से खुद को बचाने के लिए भाग रहा था टूरिस्ट तभी उसे रास्ते में पुलिसकर्मी दिखाई दिए। वह भागकर उनके पास गया और उनसे अपनी कहानी सुनाई। इसके बाद मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को अमेरिकी टूरिस्ट ने बताया कि उसको ठगने वाला एजेंट मशहूर फुटबॉलर मोहम्मद सालाह की तरह दिखता है। इस अमेरिकी नागरिक का नाम जॉर्ज वैन मीटर बताया जा रहा है।
कैब ड्राइवर ने अमेरिकी नागरिक को बनाया अपना शिकार: पुलिस ने बताया कि जार्ज 18 अक्टूबर को दिल्ली आए थे और उनकी दिल्ली के एक होटल में बुकिंग थी जहां उन्हें रुकना। दो दिन बाद उनकी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गोवा के लिए ट्रेन थी। जार्ज ने एयरपोर्ट के बाहर से होटल जाने के लिए कैब किया लेकिन कैब का ड्राइवर उन्हें उनके होटल न पहुंचाकर नई दिल्ली लेकर चला गया। वहां कैब ड्राइवर ने पुलिस की बैरिकेडिंग दिखाकर जॉर्ज को बोला की दिल्ली में त्यौहारो की वजह से बहुत जाम है और सारे होटल भी बंद है।
450 डॉलर का रुम बता भेज दिया आगरा: इस बात पर जॉर्ज ने आसानी से भरोसा कर लिया और कैब वाले के साथ दूसरे ट्रैवल एजेंट के पास चले गए। वहां एजेंट ने दिल्ली के किसी भी होटल में रूम न होने की बात कही साथ ही उसने कहा कि यदि होटल में रुम मिलता भी है तो लगभग 450 डॉलर (31 हजार) का पड़ेगा। एजेंट ने आगे जॉर्ज को एक विकल्प देते हुए कहा कि इतने रुपये में चाहे तो वह आगरा से घूमकर आ सकते है। आरोपी एजेंट ने करीब 1200 डॉलर लेकर उन्हें आगरा भेज दिया। वहां जाने के बाद जॉर्ज को पता चला कि दिल्ली में कोई होटल बंद नहीं है। हालांकि आगरा ले जाने के लिए एजेंट ने ही कैब कराया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला: जार्ज दिल्ली आने के बाद एयरपोर्ट ले जाने कि लिए बोल रहे थे लेकिन ड्राइवर एयरपोर्ट न ले जाकर एजेंट के पास ले जा रहा था। इस घटना से जॉर्ज पूरी तरह से डर गए। उन्हें लगा कि आरोपी उन्हें किडनैप कर सकते है इसलिए उन्होंने चलते हुए कार से छलांग लगा दी। नई दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
