US Journalist Angad Singh deported : अमेरिकी नागरिक और न्यूज-एंटरटेनमेंट कंपनी वाइस (Vice) से जुड़े पत्रकार अंगद सिंह को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे से कथित तौर पर डिपोर्ट कर दिया गया। यह दावा पंजाब में रहने वाले उनके परिजनों ने किया है। परिवार की तरफ से कहा गया है कि वह उनसे मिलने आए थे।

बिना कारण बताए अंगद सिंह को किया गया डिपोर्ट

अंगद के परिवार के मुताबिक, वह (Angad Singh) बुधवार, 24 अगस्त को रात 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और तीन घंटे के अंदर उन्हें अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि सिंह अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे, लेकिन बिना कोई कारण दिए और उनके काम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट कर दिया गया। इस संबंध में द इंडियन एक्सप्रेस ने संबंधित इमिग्रेशन अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है।

Shahin Bagh Protest पर बनाई थी डॉक्यूमेंट्री

परिवार के सदस्य ने बताया कि वाइस से जुड़े अंगद सिंह साउथ एशिया कवर करते हैं। उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट (Shahin Bagh Protest) पर भी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिस कारण वह चर्चा में भी आए थे। पारिवारिक सदस्य के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही वह दलितों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने भारत आने वाले थे लेकिन भारत सरकार द्वारा एक पत्रकार के तौर उनके वीजा रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया था। हालांकि, इस बार वह परिवार से मिलने आए थे लेकिन उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया।

अंगद की लेखिका मां ने फेसबुक पोस्ट में रखी बात

अंगद की मां गुरमीत कौर ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में बेटे को डिपोर्ट करने के बारे बात की है। गुरमीत कौर ने बताया को “ मेरा बेटा एक अमेरिकी नागरिक है, वह हमसे मिलने पंजाब आने वाला था लेकिन उसे दिल्ली से ही डिपोर्ट कर दिया गया। अंगद (US journalist Angad Singh) को कुछ देर तक एयरपोर्ट पर ही रोककर रखा गया और फिर न्यूयॉर्क जाने वाली अगली फ्लाइट में बैठाकर वापस भेज दिया गया।

गुरमीत कौर ने बताया कि अंगद को डिपोर्ट करने के पीछे इमिग्रेशन अधिकारियों ने कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सरकार को उनका अवार्ड विनिंग जर्नलिज्म (Award Winning Journalism) डराता है। उसने जो भी स्टोरीज कवर की हैं या फिर वह जो भी करने में सक्षम है, वह दिखाता है कि उसे अपनी मातृभूमि के लिए प्यार है; जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

मां का बेटे के लिए उमड़ा प्यार, कहा- तुम और मजबूत बनो

अंगद की मां ने कहा कि “वह 6 फीट 5 लंबा है। जहाज की छोटी जगहों में लंबी उड़ानों के बाद उनकी पीठ में दर्द हो रहा होगा, जिस कारण वह लेटना चाह रहा होगा। इस सबके बावजूद मैं चाहती हूं मेरा बेटा और मजूबत बनें। सच और न्याय के लिए लड़ने वाला सिख पत्रकार (Sikh journalist) बनना आसान नहीं है। सच बोलने की कीमत जिसे हमें चुकाना पड़ता है।” परिवार ने बताया कि अंगद सिंह का जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई है और वह अक्सर पंजाब आते रहते हैं।