UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक महिला को मध्य प्रदेश के 45 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर वायरल रील में देखने के बाद फर्जी शादी के लिए फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नेटवर्क18 की रिपोर्ट के अनुसार शादी के कुछ घंटों बाद ही शख्स की संपत्ति हड़पने की साजिश में उसकी हत्या कर दी।

नाले से बरामद की गई थी शख्स की लाश

रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पहचान जबलपुर के रहने वाला इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई है, जिसकी लाश 6 जून को उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर के हाटा इलाके में एक नाले से बरामद की गई थी। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी।

Mainpuri Minor Rape: आठ साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, गर्मी छुट्टी बिताने आई थी बुआ के घर, खेत में इस हालत में मिली लाश

शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने घटना के कुछ हफ्ते बाद जबलपुर में गुमशुदगी के एक मामले से इसका मिलान किया। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड साहिबा बानो है, जिसने शख्स को फंसाने के लिए खुशी तिवारी की पहचान अपनाई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एक रील जिसमें तिवारी ने अविवाहित होने के अपने संघर्षों को शेयर किया था और 18 बीघा जमीन का मालिक होने का उल्लेख किया था को देखने के बाद साहिबा ने उसे फंसाने की प्लानिंग बनाई थी। साहिबा ने सोशल मीडिया के ज़रिए उससे कॉन्टैक्ट किया, जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बताई और उसे गोरखपुर आने के लिए मना लिया।

मुजफ्फरनगर : सात साल की बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट से खून बहता देख पुलिस के पास पहुंचे घरवाले, आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में उसने अपने दो साथियों की मदद से एक फ़र्ज़ी शादी का आयोजन किया और कुछ ही घंटों बाद तिवारी की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि आरोपी ने शादी की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसकी विधवा बनकर उसकी ज़मीन पर दावा करने की प्लानिंग बनाई थी।

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

साहिबा और उसके दो साथियों, जिनमें कुशाल नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है, को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुशाल को भी इस साल की शुरुआत में इसी तरह की फ़र्ज़ी शादी में फंसाया गया था। पुलिस का मानना ​​है कि हत्या के बाद ज़मीन की बिक्री से मिलने वाले पैसे का लालच देकर उसे बहकाया गया था।