UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मंगलोरा गांव में 14 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने 45 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि पीड़ित, जिसकी पहचान जयवीर के रूप में हुई है, शनिवार शाम अपने खेतों से घर लौट रहा था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

पुलिस ने बताया कि खेत से लौटते वक्त आरोपी राहुल (30) ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि फरार राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Crime News: शादीशुदा प्रेमिका के सात साल के बेटे को किया अगवा, ब्रेकअप से नाराज था लिव-इन पार्टनर, चार गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जयवीर की हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी। राहुल के पिता बृजपाल की 2011 में जयवीर ने हत्या कर दी थी, जिसके लिए उसे 11 साल की जेल हुई थी।

जेल से रिहा होने के बाद जयवीर पिछले तीन साल से गांव में रह रहा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

फरीदाबाद में पिता ने तीन बच्चों का रस्सी से घोंटा गला, फिर फंदा लगाकर दी जान… पत्नी, साले और साली पर लगाया ये आरोप, बताई वजह

गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला राज्य के लखनऊ जिले से भी सामने आया था। यहां एक शख्स ने अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए शख्स की हत्या कर दी थी। करीब 10 साल पहले एक विवाद में पीड़ित ने आरोपी की मां की पिटाई की थी और वहां से भाग गया था। अपनी मां के अपमान से परेशान और गुस्सा होकर, आरोपी ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया।

समय बीतता गया, लेकिन उसने हार नहीं मानी। लगभग 10 साल बाद आखिरकार आरोपी ने पीड़िता शहर के मुंशी पुलिया इलाके में देखा। यहीं से उसकी बदला लेने की प्लानिंग शुरू हुई और आखिरकार अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसने हत्या को अंजाम दिया।