Gorakhpur Robbery News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद भी है से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना में, यहां चार नकाबपोश बदमाशों ने एक रिटायर्ड अकाउंटेंट के घर में धावा बोल दिया, उन्हें और उनके परिवार को बंधक बना लिया, और लगभग 52 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर फरार हो गए।
कनपटी पर बंदूक रखकर खींचा अंदर
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार शाम करीब 7 बजे, रिटायर्ड अकाउंटेंट बलेंद्र सिंह (70) राजही मौर्य चौराहे, एम्स पुलिस स्टेशन इलाके के पास अपने घर का दरवाजा खोलने गए, यह सोचकर कि दूधवाला आया है। हालांकि, एक नकाबपोश आदमी ने तुरंत उनकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी और उन्हें अंदर खींच लिया। उसके साथ तीन और साथी भी अंदर आ गए।
बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर परिवार को किचन से बाहर निकाला और महिलाओं से सारे सोने के गहने ले लिए, फिर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। जब बलेंद्र ने शोर मचाया, तो उन्हें पिस्तौल के बट से सिर पर मारा गया, जिससे काफी खून बहने लगा। घुसपैठियों ने अलमारियों की चाबियां मांगीं।
पहले मना करने पर, उन्होंने बलेंद्र के दो पोतों के सिर पर पिस्तौल रखकर उन्हें धमकी दी। डरकर महिलाओं ने चाबियां दे दीं। 25 मिनट के अंदर, बदमाशों ने तीन कमरों की अलमारियों को खंगाला और 50 लाख रुपये से ज़्यादा के गहने और 2.5 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए।
संदिग्धों को ट्रैक करने के लिए छापेमारी
गिरोह दो मोटरसाइकिलों पर फरार हो गया। पास के सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकतें कैद हो गईं। बलेंद्र सिंह ने अनुमान लगाया कि बदमाशों की उम्र 22-25 साल थी। बलेंद्र के छोटे भाई, तेज बहादुर सिंह, जो अंधे हैं, बरामदे में सो रहे थे और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। घुसपैठियों के भाग जाने के बाद, परिवार ने एम्स पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ जोगेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, और संदिग्धों को ट्रैक करने के लिए छापेमारी जारी है।
