Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्नी गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच तलाक के केस को लेकर तनाव था। इसी बीच शख्स ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि यहां बुधवार को भीड़ भरे बाजार में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तलाक की कार्यवाही को लेकर था विवाद
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विश्वकर्मा चौहान के रूप में हुई है, जिसे घटना के तुरंत बाद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी ने तलाक की कार्यवाही को लेकर हुए विवाद के बाद 32 वर्षीय ममता चौहान की हत्या की है। दंपति की शादी 14 साल पहले हुई थी और उनकी एक 13 साल की बेटी है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान, 34 साल के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी की हत्या का “कोई पछतावा” नहीं है क्योंकि वह “उसका पैसा खा रही थी”। वह तलाक के लिए राजी होने से पहले बच्चे के भरण-पोषण और खेत के कागजात की मांग कर रही थी।हालांकि, एक दुकान के बाहर हुई तीखी बहस के बाद, विश्वकर्मा ने पिस्तौल निकाली और उस पर दो राउंड गोलियां चला दीं।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उनकी बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और चौहान पर उत्पीड़न और विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शाहपुर इलाके के जेल रोड पर हुई। विश्वकर्मा और ममता चौहान के बीच पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनका अलगाव हो गया। ममता अपनी 13 साल की बेटी के साथ शाहपुर इलाके में गीता वाटिका के पास किराए के कमरे में रहती थी। वह बैंक रोड स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी, जबकि उसका मायका खजनी में है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह अपराध एक फोटो स्टूडियो के बाहर हुआ, जहां ममता अपनी तस्वीर खिंचवाने गई थी। इसी बीच, विश्वकर्मा अपनी बाइक से वहां पहुंचा और स्टूडियो के बाहर इंतजार करने लगा। जैसे ही ममता स्टूडियो से बाहर निकली, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आकर विश्वकर्मा ने अपनी पिस्तौल निकाली और ममता पर दो गोलियां चला दीं, एक गोली उसके सीने में और दूसरी उसके हाथ में लगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।