Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पैसों को लेकर हुई तीखी बहस के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी के सिर पर चक्की के पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पत्नी पर हमले के दौरान जब उसके 13 वर्षीय बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका भी पीछा किया। हालांकि, वो जान बचाकर भाग गया।
पैसों को लेकर दंपति के बीच था विवाद
रिपोर्ट के अनुसार 36 वर्षीय पीड़िता आशा भारती कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थीं। पुलिस के अनुसार, उनके पति रवि प्रताप, जो एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं, उन पर हर महीने 15,000 रुपये देने का दबाव बना रहे थे। जब आशा ने पैसे देने से इनकार कर दिया और बदले में 5,000 रुपये देने की पेशकश की, तो कथित तौर पर तनाव बढ़ गया और दंपति के बीच अक्सर बहस होने लगी।
घटना वाली रात, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर सोते समय चक्की के पत्थर से उसके सिर पर जानलेवा वार किया। शोर सुनकर जाग गए उनके 13 वर्षीय बेटे ने अपने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने लड़के को भगा दिया।
लड़का अपने पिता के हमले से बच निकलने में कामयाब रहा और उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और आशा को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबुक गोला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने पुष्टि की है कि हमले के बाद रवि प्रताप मौके से फरार हो गया और अभी भी फरार है। आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।